MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार (16 अक्टूबर) को, बीजेपी के मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान वीडी शर्मा द्वारा कांग्रेस की 144 उम्मीदवारों की सूची जारी करने पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस का चरित्र सामने आया है. इस सूची में उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है जिन पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है, जिन पर 54 एफआईआर दर्ज है. साथ ही उन्हें भी उम्मीदवार बनाया है, जो ट्रेनों में महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं.'' प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 17 अक्टूबर से बीजेपी के तीन दिवसीय शक्ति सम्मेलनों की शुरुआत होने जा रही है.


प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया को संबोधित करे हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मूल ताकत बूथ कार्यकर्ता हैं. कार्यकर्ता सजग प्रहरी होने के नाते बूथ पर काम करने का लगातार प्रयास करता रहता है. 64 हजार 523 बूथ और लगभग 12 हजार से ज्यादा शक्ति केन्द्र की रचना को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सशक्त बनाया है. विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में इस बार फिर मां दुर्गा के आशीर्वाद से नवरात्रि में तीन दिवसीय शक्ति सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. उन्होंने कहा, ''6-7 माह पहले बूथ विजय संकल्प लिया था. आज वह अभियान कार्यकर्ताओं की मेहनत-नेतृत्व के परिश्रम और बीजेपी सरकार ने विकास और गरीब कल्याण के लिए जमीन पर बेहतर तरीके से कार्यकर्ताओं ने उतारा है.''


'बूथ स्तर पर लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव'
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मंगलवार (17 अक्टूबर) को दोपहर 12 बजे प्रदेश के सभी 1 हजार 93 मंडलों पर बीजेपी के शक्ति सम्मेलनों की शुरुआत होने जा रही है. हर बूथ विजय की ओर , फिर इस बार बीजेपी सरकार, इस प्रतिज्ञा के साथ शक्ति सम्मेलनों में संकल्प लिया जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि 2023 का विधानसभा चुनाव बूथ पर लड़ा जाएगा. 


दिग्विजय सिंह पर वीडी शर्मा का तंज
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह पर वीडी शर्मा ने जमकर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह के वायरल पत्र के बाद एफआईआर दर्ज मामले में उन्होंने कहा, ''दिग्विजय सिंह स्वयं फर्जी पत्र जारी करते हैं और हमारे बीजेपी कार्यकर्ता के ऊपर एफआईआर की बात करते हैं. वीडी शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ये तो आपका पुराना चरित्र है. 


'सपने देख रहे हैं कमलनाथ'
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ जिंदगी भर सपने देखते हैं और दावे किया करते हैं. सपने देखते रहे, सपने आते हैं तो मुंगेरीलाल बनने में क्या जाता है? उन्होंने दावा किया कि 17 दिसंबर को मध्य प्रदेश की जनता इन्हें जवाब देगी. तीन दिसंबर को परिणाम आ जाएंगे, क्लीयर हो जाएगा कि संकल्प पूरे होते हैं या सपने पूरे होते हैं.


ये भी पढ़ें: Congress Candidate List: कांग्रेस की सूची पर मचा बवाल, प्रदेश भर में इस्तीफे, पुतला दहन और प्रदर्शन का दौर