MP Assembly Election 2023: एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) अपना संकल्प पत्र जारी कर चुकी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Naddda) ने संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान उनके साथ इस दौरान वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद रहे.
बीजेपी ने अपने इस संकल्प पत्र में पांच सालों तक गरीबों को मुफ्त राशन देने का वादा किया है. साथ ही बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को भी खुश करने की कोशिश की है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किसानों से 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं और 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी का वादा किया है. साथ ही किसानों के किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना से किसानों को सालाना 12 हजार करोड़ दिए जाएंगे. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में लाडली बहनों से भी वादा किया है कि उनको आर्थिक सहायता और साथ में पक्का मकान दिया जाएगा.
लाडली बहनों को 450 रुपये में सिलेंडर
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं लाडली लक्ष्मियों को जन्म से 21 साल तक कुल दो लाख की राशि दी जाएगी. गरीब परिवार को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. उज्जवला और लाडली बहनों को 450 रुपये में सिलेंडर दिए जाएंगे. साथ ही जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए तीन लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे. तेंदूपत्ता संग्रहण दर 4,000 प्रति बोरा की जाएगी. एसटी ब्लॉक में एकलव्य विधालय और एसटी बहुल जिलों में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा.
छह नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा
बीजेपी ने अपने सकंल्प पत्र में वादा किया है सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता दिया जाएगा. इतना ही आईआईटी और एम्स की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ मेटिकल साइंस की स्थापना की जाएगी. मध्य प्रदेश में 13 सांस्कृतिक लोकों का भव्य निर्माण किया जाएगा. इतना ही नहीं प्रदेश में छह नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण- विंध्य एक्सप्रेस- वे, नर्मदा, अटल प्रगति, मालवा निमाण बुंदेलखंड और मध्य भारत विकास पथ का निर्माण कराया जाएगा.
साथ ही 80 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण के साथ वंदे मेट्रो, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और रीवा, सिंगरौली, शहडोल में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. साथ ही 20,000 करोड़ के निवेश से स्वास्थय बनाई जाएगी. हाई-टेक अस्पतालों और आईसीयू में बिस्तरों की संख्या दोगूनी की जाएगी.