MP Politics: चुनाव की तैयारियों में जुटी BJP, प्रदेश महामंत्री और संभाग प्रभारियों के साथ अध्यक्ष की बैठक
MP Assembly Election: चार दिवसीय दौरे से लौटने के बाद एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने बैठक ली थी. मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी महांत्रियों और संभाग प्रभारियों के साथ बैठक की.
MP Assembly Election 2023: बीजेपी के छोटे कार्यकता से लेकर आला पदाधिकारी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma) ने प्रदेश महामंत्री और संभाग प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि प्रदेश महामंत्री और संभाग प्रभारी की बैठक महीने में एक बार होती है. आज की बैठक में आगामी कार्यक्रमों एवं अभियानों पर चर्चा कर फीडबैक भी लिया गया.
मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी बीजेपी
बता दें कि लगातार 15 साल तक सत्ता पर काबिज रहने के बाद बीजेपी को 2018 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि डेढ़ साल बाद बीजेपी मध्यप्रदेश की सत्ता में दोबारा आ गई. 2018 की हार से सबक लेते हुए पार्टी अलर्ट मोड में है. 2018 के विधानसभा चुनाव में हुई कमियों का पार्टी पर स्तर पर मंथन किया जा रहा है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2023 को मिशन के रूप में लिया है. छोटे कार्यकर्ता से लेकर आला पदाधिकारी चुनाव को गंभीरता से ले रहे हैं.
एक दिन पहले सीएम ने बुलाई थी बैठक
बीजेपी की तैयारियों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंत्रियों और अफसरों की बैठक ली थी. सीएम शिवराज सोमवार को चार दिवसीय यात्रा से लौटे थे. बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने के साथ फॉलोअर्स बढ़ाने की भी ताकीद की. सीएम शिवराज ने मंत्रियों को जनता के बीच जाकर योजनाओं का लाभ दिलाने को कहा था. बीजेपी विधानसभा चुनाव की लड़ाई जमीन के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी लड़ रही है.