MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोर पकड़ने लगा है. मतदाताओं को रिझाने के लिये उम्मीदवार तरह-तरह के जतन कर रहे है. अजब-गजब ढंग से चुनाव प्रचार की एक तस्वीर श्योपुर से आई है. यहां से एक राष्ट्रीय दल के उम्मीदवार रेगिस्तान के जहाज यानी ऊंट पर सवार होकर वोट मांगने निकले है.
यहां बताते चले कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर खत्म हो चुका है. अब एमएलए बनने की राह पर निकले उम्मीदवार जोर शोर से प्रचार में जुट गए हैं. इस दौरान उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार का अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक अनोखा प्रचार श्योपुर विधानसभा सीट क्रमांक-1 पर देखने को मिला. इलाके में हमेशा अपने कारनामों और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस प्रत्याशी बाबू लाल जंडेल विधानसभा चुनाव में अनोखे अंदाज में अपना प्रचार कर रहे हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबू लाल जंडेल
राजस्थान से सटे हुए गांवों में जनसंपर्क के लिए ऊंट पर सवार निकले है.उन्हें इस अंदाज में देखकर गांव के लोग भी चौंक गए. अब ऊंट पर सवार होकर वोट मांग रहे कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर लाइक और शेयर हो रहा हैं. इस दौरान ग्रामीण लोग और उनके समर्थक ऊंट के पीछे-पीछे दौड़कर नारेबाजी करने लगे.
बीजेपी और कांग्रेस में इन्हें दिया टिकट
श्योपुर जिले की श्योपुर विधानसभा सीट क्रमांक-1 पर बीजेपी ने पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने वर्तमान विधायक बाबूलाल जंडेल पर ही दोबारा भरोसा जताया है. अब देखना होगा कि इस बार जनता किस दल के उम्मीदवार को चुनकर मध्य प्रदेश विधानसभा में पहुंचाती है.