MP Election 2023: प्रत्याशियों से ज्यादा संपत्ति वाली हैं उनकी पत्नियां, सामने आए हैरान करने वाले आंकड़े
MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए नामांकन भरे जाने का सिलसिला तेजी से चल रहा है. नामांकन में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार प्रत्याशी से ज्यादा धनवान उनकी पत्नियां हैं.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही नामांकन भरने का कार्य भी तेजी से चल रहा है. मध्य प्रदेश के सभी जिलों में प्रत्याशी नामांकन भर रहे हैं. इसके साथ शपथ पत्र भी दिया जा रहा है. प्रत्याशी की चल अचल संपत्ति के ब्यौरे पर नजर दौड़ाई जाए तो यह दिखाई देता है कि प्रत्याशी से ज्यादा उनकी पत्नी मालदार है.
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी लगातार नामांकन भरा रहे हैं. एमपी में 600 से ज्यादा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. अभी भी यह सिलसिला जारी है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 1000 से ज्यादा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे.
प्रत्याशियों से ज्यादा संपत्ति वाली हैं उनकी पत्नियां
प्रत्याशियों ने नामांकन के साथ शपथ पत्र में अपनी चल अचल संपत्ति की जानकारी भी दी है. सबसे रोचक बात यह है कि कई प्रत्याशियों की पत्नी उनसे ज्यादा पैसे वाली हैं. महिलाओं के नाम पर ज्यादा अचल संपत्ति के साथ-साथ नगदी भी बैंक में जमा है. उज्जैन जिले की खाचरोद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है भाजपा प्रत्याशी तेज बहादुर सिंह चौहान के पास 1,19,218 रुपए की नगदी है जबकि पत्नी के पास 3,57, 981 रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर व नगदी है.
इसी तरह बदनावर से प्रत्याशी भंवर सिंह शेखावत के पास 47 लाख 61000 की नगदी और अन्य संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी के पास 60 लाख 73457 रुपए की नगदी और जेवर सहित अन्य संपत्ति है. इसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चावला की पत्नी भी उनसे अधिक धनवान है हालांकि चल संपत्ति के मामले में मनोज चावला आगे हैं. उनके पास 10 लाख रुपए कीमत की स्कॉर्पियो है. इस प्रकार उनके पास 13 लाख 92 हजार से ज्यादा की चल अचल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी के पास चार लाख से ज्यादा के जेवर और नगदी है.
कमलनाथ के सामने लड़ने वाला प्रत्याशी भी करोड़पति
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्ष विवेक साहू को मैदान में उतारा है. विवेक साहू भी करोड़ों रुपए की चला चल संपत्ति के मालिक है. उन्होंने अपने शपथ पत्र में जो जानकारी दी है. उसके मुताबिक उनके पास लगभग 17 करोड़ 90 रुपए से ज्यादा की चल अचल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी के पास 13 करोड़ 65 लाख रुपए से ज्यादा की चल चल संपत्ति है.
ये भी पढ़ें: MP News: एमपी में कल पीएम मोदी का दौरा, चित्रकूट में सद्गुरु सेवा संघ के कार्यक्रम में होंगे शामिल