MP Assembly Election 2023: धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरुआत शुक्रवार से गई. धनतेरस पर खरीदी करना शुभ माना जाता है. यही कारण है कि धनतेरस के मौके पर मध्य प्रदेश के तमाम बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ी. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान (Sadhna Singh Chouhan) के साथ राजधानी भोपाल (Bhopal) के चौक बाजार में लाडली बहनों के साथ खरीदारी करने पहुंचे. 


भोपाल की उत्तर विधानसभा में स्थित चौक बाजार में सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ कई दुकानों पर पहुंचे और खरीदारी की. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के साथ  चौक बाजार की विभिन्न दुकानों पर खरीदारी की.  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चौक बाजार में स्थित व्यापारियों और दुकानदारों को धनतेरस पर्व की बधाई भी दी. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ भोपाल की उत्तर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए आलोक शर्मा भी मौजूद रहे. 


जनसभा को किया संबोधित


सीएम शिवराज सिंह चौहान की भोपाल की उत्तर विधानसभा में जनसभा का भी आयोजन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा "मेरी लाडली बहनाओं, वैसे 10 तारीख को पैसा आपके खाते में आता था, लेकिन इस बार 10 तारीख को धनतेरस था, इसलिए हमने सात तारीख को ही लाडली बहनों को पैसा का भेज दिया. सीएम ने कहा मेरी बहनें बाजार में खरीदारी करने निकली. मेरे मन में अत्यंत संकोच का भाव है, मैं भी अपनी श्रीमति जी के साथ खरीदारी करने आया हूं, लेकिन भाई खरीदी करें और मेरी बहना रह जाए, यह मुझे मंजूर नहीं था."


'मेरी बहनों का दर्द मैं समझता हूं'


सीएम ने कहा कि दिल में तकलीफ होती थी. छोटे-छोटे त्योहार मनाना है, उत्सव मनाना है. बच्चों को उपहार देना है. जरुरत की कोई चीज खरीदनी है. मेरी कई गरीब बहनें तरस जाती थीं. उनके दिल में तकलीफ भी होती होगी कि काश मेरे पास पैसा होता तो धनतेरस पर मैं भी खरीदी करती. सीएम शिवराज ने कहा कि मेरी लाडली बहनों ये दर्द मैं समझ रहा था इसलिए, पहले कई योजना बनी, लेकिन मेरे दिलों दिमाग में एक बात लगातार खटक रही कि एक ऐसी योजना होनी चाहिए कि मेरी गरीब लाडली बहना भी खरीदी कर सके. उसका अपना अकाउंट भी हो और उसमें पैसा भी हो.


सीएम ने दो दिन पहले की बात बताई


उन्होंने कहा "मैं अभी आ रहा था तो मेरी एक बहना बैठी थी, बोली भईया तुम्हारे पैसे से मैंने मोबाईल ले लिया. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दो दिन पुरानी बात भी बताई. सीएम शिवराज ने कहा  मैं अभी दो दिन पहले भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा गया. सीएम ने कहा वहां मुझे एक बहना ने रोका मैं समझा कि कुछ मांगेंगी या आवेदन देगी, लेकिन उसने मुझे धन्यवाद दिया और बोली कि भईया जो तुमने पैसा दिया था वो मैंने इधर-उधर खर्च नहीं किया, बल्कि एक छोटा सा भोजनालय खोल दिया. अब भोजनालय अच्छा चल रहा है."


मेरे गले से लिपट गई एक बहना- सीएम शिवराज


उन्होंने कहा कि मैं अभी झाबुआ गया था कुछ दिन पहले रोड से गाड़ी गुजरी तो एक बहना जोर से चिल्लाई तो मैंने गाड़ी रुकवाई. इसके बाद मैं गाड़ी से उतरा तो वो मेरे गले से लिपट गई और बोली भैया जो तुमने पैसे दिए थे, उससे मैंने सब्जी का ठेला लगा लिया है. इससे अब मैं रोज पैसा कमाकर आजीविका चला रही हूं." सीएम शिवराज ने कहा कि एक बहन ने चाय की गुमठी खोल ली. एक बहन बोली कि भैया मैंने सैकंड हेंड सिलाई मशीन ले ली है.


उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश वासियों से कहना चाहता हूं कि कोई ये सोचता है कि ये फ्री में पैसा बांटते हैं, तो ये फ्री में पैसा बांटना नहीं, बल्कि प्रदेश की आधी आबादी को सशक्त बनाना है. मेरी बहनों ये अद्भुत योजना है. प्रदेश की सभी लाडली बहनों को यही से शुभकामना देना चाहता हूं कि मेरी बहनों हमेशा खुश रहो.


ये भी पढ़ें- MP Election 2023: बीजेपी आज खोलेगी एमपी के लिए वादों का पिटारा, जेपी नड्डा की मौजूदगी में जारी होगा ‘संकल्प-पत्र’