Madhya Pradesh News: इस वर्ष अंतिम महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) पूरी तरह से गंभीर हो गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने दिल्ली गए थे.दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाई प्रोफाइल मीटिंग बुलाई है. यह बैठक 18 जनवरी को सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी. बैठक में सभी मंत्रियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान विकास यात्रा समेत आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होने की संभावना है.

पहले भी ले चुके हैं बैठक
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली गए थे.दिल्ली से लौटते ही सीएम ने हाई प्रोफाइल बैठक बुलाने का ऐलान कर दिया. यह बैठक 18 जनवरी को आयोजित की गई है. इस बैठक में प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले सीएम शिवराज ने दो जनवरी को भी शाम चार बजे मुख्यमंत्री निवास पर एक हाई प्रोफाइल बैठक बुलाई थी. इसमें सभी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे. जिलों के अधिकारी को वर्चुअली जुड़ने के लिए कहा गया था.


मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा
बताया कि जा रहा है कि 18 जनवरी को होने जा रही इस हाई प्रोफाइल बैठक में प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं जिन मंत्रियों की रिपोर्ट अच्छी नहीं है, उन्हें मंत्रिमंडल से छुट्टी दी जा सकती है. इसके अलावा प्रदेश के कुछ विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.


ये भी पढ़ेंः जब हुआ कांग्रेस को छोड़कर BJP में आने का जिक्र, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- 'मैं हमेशा या तो...'