MP Election 2023: चुनाव से पहले सीएम शिवराज के बड़े वादे, बोले- 'मैं अपनी प्रदेश भर की लाडली बहनों को...'
MP Election 2023 News: सीएम शिवराज ने कहा कि मैं अपनी प्रदेश भर की लाडली बहनों और उज्ज्वला योजना की जो मेरी लाभार्थी बहनें हैं, उन्हें 450 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर दूंगा.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बच चुका है. इसके साथ तमाम पार्टियों के नेताओं के चुनाव प्रचार में भी तेजी आ गई है. बीजेपी (BJP) ने भी प्रदेश में अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. एक तरफ शनिवार (चार नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रतलाम (Ratlam) में चुनावी रैली को संबोधित किया तो वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को इंदौर (Indore) में एक रैली को संबोधित किया.
इंदौर में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा "मैं अपनी प्रदेश भर की लाडली बहनों और उज्ज्वला योजना की जो मेरी लाभार्थी बहनें हैं, उन्हें 450 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर दूंगा. उन्होंने कहा मै राजनीतिक भाषण नहीं दे रहा. मैं अपने मन के भाव व्यक्त कर रहा हूं. अब ये जो बच्चे हैं मेरे ये मामा मामा कहकर चिल्ताते हैं. अब इनके भविष्य को मुझे देखना है. इनकी जिंदगी बर्बाद नहीं होने देनी है और इसीलिए हम एक शिक्षा का एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आए. हम गरीब और मध्यम वर्गीय बच्चों के लिए भी सीएम राईज स्कूल बना रहे हैं."
VIDEO | "We will provide cooking gas cylinders at Rs 450 to beneficiaries of Ujjwala Yojana. We are also making 'CM Rise' schools for the students from low and middle-income backgrounds," says Madhya Pradesh CM @ChouhanShivraj at a rally in Indore.#MadhyaPradeshElection2023… pic.twitter.com/3CSSXqArle
— Press Trust of India (@PTI_News) November 4, 2023
पीएम ने रतलाम में कांग्रेस पर साधा निशाना
बता दें मध्य प्रदेश में नमांकन की प्रकिया खत्म हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर अपने उमीदवार उतार दिए है. मध्य प्रदेश में बीजेपी के बड़े नेताओं का आना और उनका चुनावी प्रचार तेज हो चुका है. पीएम मोदी शनिवार को रतलाम में थे. यहां के उन्होंने एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि एमपी में दो नेताओं के बीच कपड़ा फाड़ने की प्रतियोगिता हो रही है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा और नतीजों का एलान तीन दिसंबर को किया जाएगा.
MP Election 2023: 'क्या डराकर लेंगे वोट... घटिया स्तर पर उतर आई है कांग्रेस', CM शिवराज ने बोला हमला