MP Election 2023: सीएम शिवराज बोले - 'जय-वीरू की जोड़ी नहीं, बल्कि ये...',सोनिया गांधी और कमलनाथ पर लगाया ये बड़ा आरोप
MP Elections 2023: सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस नेता अपने-अपने बेटों को स्थापित करने के लिए परेशान हैं. उनके इस बयान पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पलटवार किया है.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब फिल्म एक्टरों की भी एंट्री होती जा रही है. बीते तीन दिन से प्रदेश की सियासत में फिल्म शोले के जय-वीरू (अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र) के नाम गूंज रही थे, लेकिन अब 1971 में आई फिल्म अपने में श्यामू और छेनू का का किरदार निभाने वाले (अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और विनोद खन्ना) की भी एंट्री हो गई है.
सतना में प्रचार करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता तो जय-वीरू की जोड़ी बता रहे हैं, जबकि ये जोड़ी ‘मेरे अपने’ फिल्म की श्याम और छेनू की वो जोड़ी है, जो अपने-अपने मोहल्ले में कब्जे के लिए लड़ते थे. बता दें फिल्म मेरे अपने में विनोद खन्ना ने श्याम और शत्रुघ्न सिन्हा ने छेनू का रोल निभाया था. दोनों अलग-अलग का गुट का नेतृत्व करते थे. दोनों गुटों में इलाके के कब्जे को लेकर बार-बार वर्चस्त की लड़ाई होती रहती थी.
बेटों को स्थापित करने परेशान कांग्रेस नेता
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता अपने-अपने बेटों को स्थापित करने के लिए परेशान हैं. सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को स्थापित करने का प्रयास कर रही हैं तो कमलनाथ अपने बेटे और दिग्विजय सिंह भी अपने बेटे को स्थापित करने में लगे हैं.
सुरजेवाला ने दिया जवाब
इधर सीएम शिवराज के इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पलटवार किया है. सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बीजेपी के जय-वीरू और श्याम-छेनू के बयान पर कहा कि ये गब्बर गैंग है. कालिया कौन है और सांभा कौन है? अब ज्यादा बोलोगे तो बुरा लग जाएगा. उन्होंने कहा कि गब्बर गैंग का अंत मध्य प्रदेश की जनता करेगी.