MP Assembly Election 2023: साल के अंत में मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव होना है. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) ने चुनावी तैयारी पुरजोर तरीकों से शुरू कर दी है. पंडित, संत, आदिवासी, पिछड़ा, महिला, किसान, युवा के बाद अब गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरितमानस (Ramcharitmanas) की चौपाई की एंट्री हो गई है.


आज शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रामचरितमानस की चौपाइयां पढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी का झूठ ही बोलना और झूठ ही देना उनका भोजन भी झूठा ही है.


चुनावी साल में रामचरितमानस की चौपाई की एंट्री


बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शिवपुर के माधव नेशनल पार्क (Madhav National Park) में बाघ छोड़ रहे थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था मध्य प्रदेश अजब भी है, गजब भी और सजग भी है. सजगता के साथ मध्य प्रदेश हर क्षेत्र में काम कर रहा है.


आज मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट, लेपर्ड स्टेट, घड़ियाल स्टेट, चीता स्टेट भी है. माधव नेशनल पार्क में पर्यटन उद्योग की संभावनाओं को देखते हुए शिवपुरी जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर बाघ रिलीज किए जा रहे हैं. सकारात्मक काम और रचनात्मक काम देख कर मन को प्रसन्नता होती है. ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला है. 45 वर्षीय गंगाबाई ने करीब 200 महिलाओं को काम दिया है.


कमलनाथ जी से रोज पूछा रहा हूं सवाल- सीएम


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कमलनाथ जी से मैं आजकल रोज सवाल पूछ रहा हूं. रामचरितमानस की चौपाई पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी का झूठ ही बोलना और झूठ ही देना उनका भोजन भी झूठा है. कमलनाथ ने अपने महा झूठ पत्र में वादा किया था कि देवी अहिल्याबाई होलकर मुफ्त शिक्षा योजना के तहत बेटियों को फ्री शिक्षा और रियायती दरों पर दो पहिया वाहन के लिए लोन दिया जाएगा. आपको वचन का क्या हुआ? कमलनाथ बताएं.


Birthday Special: माधवराव सिंधिया के दिल में बसता था ग्वालियर, लोगों की गलतियां देखकर मुस्कुराने वाला जननेता