MP Election 2023: कांग्रेस ने जारी किए वायरल लेटर, शिवराज सरकार पर लगाए '50 फीसदी कमीशन' के आरोप
MP Elections 2023: कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया पर कई पत्रों को साझा किया गया है. इन पत्रों के साथ कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर 50 फीसदी कमीशन के आरोप लगाए हैं.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इस बीच कांग्रेस ने शिवराज सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार पर 50 फीसदी कमीशन का आरोप लगा कई वायरल हुए पत्रों को सोशल मीडिया पर साझा किया है.
दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से ट्वीट किया गया, "मध्य प्रदेश में पिछले एक महीने में वायरल इन पत्रों को पढ़िए. ठेकेदार, प्रोफेसर, समाजसेवी और पेटी कांट्रेक्टर पत्र लिखकर बता रहे हैं कि मध्य प्रदेश में 50% कमीशन खोरी हो रही है. शिवराज जी, सब आपकी 50% कमीशन सरकार से त्रस्त है. अब पलटवार होगा." वहीं इसके साथ कांग्रेस ने कुछ वायरल पत्र भी शेयर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे कमलनाथ
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ शिवराज सरकार को लगातार कमीशन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लगातार घेरते आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार 15000 करोड़ रुपए का पोषण आहार घोटाला, 12000 करोड़ रुपए का मिड-डे मील घोटाला, 9500 करोड़ रुपए का आंगनबाड़ी नल जल घोटाला, 600 करोड़ रुपए का गणवेश घोटाला, 2000 करोड़ रुपए का सर्व शिक्षा अभियान घोटाले का आरोप लगाया.
लगाए गंभीर आरोप
इसके अलावा पीसीसी चीफ ने 2000 करोड़ रुपए का व्यापम महा घोटाला, 2000 करोड़ रुपए का नर्सिंग घोटाला, 3000 करोड़ रुपए का कौशल घोटाला, 2500 करोड़ रुपए का पैरामेडिकल छात्रवृत्ति घोटाला, 94000 करोड़ का बिजली घोटाला, 10,000 करोड़ का जल जीवन मिशन घोटाला और 50,000 करोड़ रुपए का चेक पोस्ट घोटाला, नर्सिंग कॉलेज घोटाला और 86000 करोड़ रुपए का शराब घोटाले में संलिप्त होने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें