MP Election 2023 News: आचार संहिता लगने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है. दो दिवसीय ऋषिकेश यात्रा से लौटकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल की उत्तर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया और भोपाल की उत्तर विधानसभा से बनाए गए बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के लिए वोट मांगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान रोड शो भी निकाला.
भोपाल के टीएल जमालपुरा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर जबानी हमला बोला. शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लागू की गई लाडली बहना योजना सहित अनेक योजनाओं के बारे में जनता के सामने जिक्र करते हुए अपनी सरकार की तारीफ की. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देखो कांग्रेस का स्तर कितना नीचे चला गया है कि अब मामा का श्राद्ध जैसी ओछी राजनीति करने पर कांग्रेस उतारु हो गई है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले 17 नवंबर को इस कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देना है.
सीएम शिवराज की पहली सभा
निर्वाचन आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया. इस एलान के बाद प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई. आचार संहिता लगने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह पहली सभा हुई है. उन्होंने राजधानी भोपाल की उत्तर विधानसभा के टीला जमालपुरा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की.
कांग्रेस का गढ़ है उत्तर विधानसभा
राजधानी भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. यहां पर 1998 से कांग्रेस का कब्जा चला आ रहा है. वर्ष 1998 में पहली बार कांग्रेस से आरिफ अकील विधायक चुने गए थे, इसके बाद से 2003, 2008, 2013 और 2018 में भी विधायक चुने गए हैं. कांग्रेस से इस गढ़ को छीनने के लिए बीजेपी ने आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.
'फीनिक्स पक्षी की तरह दोबारा होऊंगा पैदा'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा में कहा, ''वैसे मामा से कांग्रेस बहुत डरती है, रोज गाली देती रहती है. राहुल बाबा से लेकर कमलनाथ तक और कल तो कुछ लोगों ने मामा का श्राद्ध भी करवा दिया.'' उन्होंने कहा, ''मामा तेरा श्राद्ध हो गया मेरे बहनों और भाइयों, मामा के मरने की भी दुआएं की जा रही हैं.'' शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''ऐसा क्या है मामा में? कांग्रेस के लोग दिन-रात, सुबह-शाम एक ही नाम शिवराज चौहान, कई बार नींद में भी चमक जाते हैं. शिवराज मामा तेरा सत्यानाश हो जाए कहां से आ गया.''
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं शिवराज हूं, अपनी जनता का सेवक. अगर मर भी जाऊंगा तो राख के ढेर से फीनिक्स पक्षी की तरह फिर से पैदा हो जाऊंगा, अपनी जनता की सेवा के लिए. मेरे श्राद्ध करने की दुआ करने वालों मैं भगवान से दुआ करता हूं तुम्हें लंबी उम्र दे और तुम भी सुखी रहो, लेकिन तुम भी बीजेपी की सरकार में ही सुखी रहोगे.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: प्रियंका गांधी और कमलनाथ कल मंडला में भरेंगे चुनावी हुंकार, जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल