MP Election 2023: मध्य प्रदेश कांग्रेस की उम्मीदवारों की सूची तैयार, कभी भी आ सकती है लिस्ट
MP Election News 2023: MP में विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची तैयार हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि सूची बुधवार रात या गुरुवार की सुबह तक आ जाएगी.
MP Congress Candidate List 2023: मध्य प्रदेश के मतदाता भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों की सूची जानना चाह रहे हैं लेकिन राजनीतिक दल अभी मंथन में जुड़े हुए हैं. इसी बीच कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी करने का फैसला ले लिया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि सूची बुधवार (18 अक्टूबर) रात या गुरुवार (19 अक्टूबर) को शत प्रतिशत आने की पूरी संभावना है.
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार राजनीतिक दलों के साथ-साथ उम्मीदवारों को लेकर भी काफी मंथन किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि अच्छे उम्मीदवार पार्टी को कम मेहनत के साथ अधिक मतों से जीत दिला सकते हैं. इसके अलावा जिले के जातिगत समीकरण को भी ध्यान में रखकर प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है.
136 प्रत्याशियों के नाम स्पष्ट कर दिए हैं
अभी तक कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कर सूची में 136 प्रत्याशियों के नाम स्पष्ट कर दिए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस की सूची तैयार हो गई है. अब केवल हाईकमान की मुहर लगना बाकी है. कांग्रेस की सूची बुधवार रात या गुरुवार को आने की पूरी संभावना है.
प्रत्याशियों की सूची देखकर छूट जाएंगे पसीने
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि इस बार कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है. जब कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी होगी तो राजनीतिक दलों में खलबली मच जाएगी. इस बार कांग्रेस ने काफी मंथन के बाद 4000 दावेदारों में से 230 दावेदारों को सिलेक्ट किया है. उन्होंने दावा किया की कमलनाथ के नेतृत्व में इस बार कांग्रेस की सरकार फिर बनने जा रही है.
गुटबाजी के कारण कांग्रेस की सूची अटकी- बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक पारस जैन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सूची गुटबाजी के कारण अटकी हुई है. कांग्रेस में कई गुट हावी है. अभी जहां पर सूची जारी हुई है, वहां पर भी पुतला दहन और विरोध चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी साल 2023 के विधानसभा चुनाव में फिर सरकार बनाने जा रही है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले कमलनाथ ने किसानों को लुभाने के लिए दिया यह बड़ा ऑफर, किए ये वादे