Congress Candidate List: कांग्रेस की सूची पर मचा बवाल, प्रदेश भर में इस्तीफे, पुतला दहन और प्रदर्शन का दौर
Congress Candidate List: मालवा में इंदौर-4 सीट से राजा मंधवानी को उतारने के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और पुतला जलाया. कांग्रेस में मचे इस बवाल पर कांग्रेस का कहना है कि कहीं कोई बवाल नहीं है.
Congress Protest Against Candidates List: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची के साथ कांग्रेस में खुलकर बवाल भी सामने आ रहे है.नाराज कार्यकर्ताओं द्वारा नेताओं के पुतला दहन के साथ सड़कों पर प्रदर्शन भी किया जा रहे हैं.कांग्रेस में कई जिलों में बगावत फूट पड़ी है. बगावती नेताओं के इस्तीफे का दौर चल पड़ा है.
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली सूची में कई जगह बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) समाजवादी पार्टी (SP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) से आये नेताओं पर भरोसा दिखाया है. इसके विरोध में राज्य भर में कई जगह पुतले जलाए गए तो कुछ नेताओं ने विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
निर्दलीय लड़ सकते हैं पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू
बताया जा रहा है कि कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका धार से मिला है,जहां पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने धरमपुरी से टिकट न मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसी तरह आलोट से टिकट न मिलने पर पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने भी नाराज हो गए हैं. खबर है कि अब वे निर्दलीय लड़ सकते हैं. हालांकि, गुड्डू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे कार्यकर्ताओं से चर्चा कर निर्णय लेंगे.
मालवा में ही इंदौर 4 सीट से राजा मंधवानी को उतारने के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सड़क पर पुतला जलाया. उज्जैन उत्तर में माया त्रिवेदी की उम्मीदवारी के विरोध में 6 जगहों पर पुतले फूंके गए.कहा जा रहा है कि प्रदर्शनकारी दूसरे दावेदार विवेक यादव के समर्थक हैं. पन्ना जिले की पवई सीट में मुकेश नायक को टिकट देने पर पुतले जलाए गए. पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा से जीवन लाल सिद्धार्थ को टिकट दिए जाने को लेकर पार्टी के नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया है. जीवन लाल सिद्धार्थ कांग्रेस के पहले बहुजन समाज पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ते आए हैं.
राजेश शर्मा ने इस्तीफा दिया
नागौद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता यादवेंद्र सिंह ने नाराज होकर रविवार शाम को ही बसपा के भोपाल कार्यालय पहुंचकर सदस्यता ले ली.ग्वालियर ग्रामीण से दावेदारी कर रहे कांग्रेस नेता केदार कंसाना ने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा वायरल कर दिया. इसी तरह खरगापुर से टिकट की दावेदारी कर रहे मीडिया विभाग में उपाध्यक्ष अजय यादव ने भी ओबीसी की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है.
सागर की नरयावली से टिकट मांग रही पूर्व जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक ने सुरेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाने के विरोध में इस्तीफा दे दिया है. इसी तरह बिजावर से रेत कारोबारी चरण सिंह यादव के टिकट के विरोध में सेवादल के जिला संगठक राजेश शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है.
बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस के भीतर मचे इस बवाल पर पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले का कहना है कि कहीं बड़े नेताओं का विरोध नहीं है. जहां नाराजगी है, बैठकर बात करेंगे. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, "कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची में सबसे ऊपर ये चार- परिवारवाद, महिला अत्याचार, अपराध और भ्रष्टाचार."
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: करोड़पति विधायक से होगा 32 वर्षीय युवा का मुकाबला, सीहोर में 3 सीटों पर कड़ी टक्कर