MP Elections 2023: कांग्रेस नेता केके मिश्रा बोले- 'चुनाव अभियान से जुड़े जिला अध्यक्षों की लिस्ट फर्जी'
MP Elections 2023: एक दिन पहले चुनाव अभियान समिति प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. सूची प्रदेश अध्यक्ष भूरिया ने 43 जिलाध्यक्षों की थी घोषणा थी.
![MP Elections 2023: कांग्रेस नेता केके मिश्रा बोले- 'चुनाव अभियान से जुड़े जिला अध्यक्षों की लिस्ट फर्जी' MP Assembly Election 2023 Congress claims list of election campaign district presidents is rigged ann MP Elections 2023: कांग्रेस नेता केके मिश्रा बोले- 'चुनाव अभियान से जुड़े जिला अध्यक्षों की लिस्ट फर्जी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/04/4511bd5ef8cbf243e3071f5dbfc154c81693807492909645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में एक दिन पहले सोशल मीडिया पर चुनाव अभियान समिति प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के नाम से लेटरपेड पर जारी हुई चुनाव अभियान समिति के जिला अध्यक्षों की लिस्ट से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया है. कांग्रेस ने दावा किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल सूची पूरी तरह से फर्जी है, इसमें काई सत्यता नहीं है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कांतिलाल भूरिया के कथित लेटर हेड पर एक पत्र प्रसारित किया जा रहा है जिसमें चुनाव अभियान समिति के पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की बात कही गई है.
मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करती है कि कांतिलाल भूरिया ने ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया है. यह पत्र और सूची पूरी तरह फर्जी है, इसमें कोई सत्यता नहीं है. वायरल लिस्ट के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ सीहोर के लिए बीजेपी विधायक सुदेश राय के भाई वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय को सीहोर जिला चुनाव अभियान समिति जिलाध्यक्ष बनाया था. जबकि प्रदेश स्तर पर चुनाव अभियान समिति के संचालन के लिए कांग्रेस नेता संजय दुबे को समिति का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया है.
ये थी पूरी लिस्ट
कांग्रेस नेता विनोद इरपाचे को समिति का कार्य देखने हेतु कार्यालय प्रभारी बनाया गया था. कांतिलाल भूरिया ने चुनाव अभियान समिति जिलाध्यक्षों की घोषणा में भोपाल के जिलाध्यक्ष पद पर सुनील शुक्ला को जिम्मेदारी सौंपी थी, जबकि इंदौर अरविंद जोशी, सौरभ नाटी शर्मा जबलपुर, ग्वालियर ज्ञानसिंह गुर्जर को चुनाव अभियान समिति में जिला अध्यक्ष मनोनीत किया था. श्योपुर के लिए अशोक कुमार झा, राधारमन डण्डोलिया मुरैना, भिण्ड रंजीतसिंह गुर्जर, दतिया सूर्यप्रताप सिंह परमार, शिवपुरी अरविंद धाकड़, अशोकनगर उपेन्द्र पाराशर, सागर राजेन्द्र सिंह ठाकुर, टीकमगढ़ सूर्यप्रकाश मिश्रा, निवाड़ी डॉ. कविन्द्र कौशिक, छतरपुर मनोज त्रिवेदी, दमोह लालचंद राय, पन्ना एडवोकेट रविन्द्र प्रसाद शुक्ला, सतना गुरूमेन्द्र सिंह, रीवा रामबहादुर शर्मा, सीधी कुमुदिनी सिंह का नाम शामिल है.
इसके साथ ही सिंगरौली शेखर ओमप्रकाश, शहडोल हरीश अरोरा चिंटू, अनूपपुर जयप्रकाश अग्रवाल जैतहरी, उमरिया संजीव खण्डेलवाल, कटनी मौसूफ बिट्टू, डिण्डौरी काशीराम मरावी, मण्डला शिवकुमार मिश्रा, बालाघाट सुशील पालीवाल, सिवनी विद्याधर तिवारी, नरसिंहपुर चौधरी प्रदीप रघुवंशी, बैतूल नवनीत मालवीय, हरदा लखन सिंह मौर्य, होशंगाबाद विकल्प डेरिया, रायसेन मनोज अग्रवाल, विदिशा पंकज जैन, सीहोर राकेश राय, आगर मालवा अनिल खामोरा, शाजापुर दिनेश शर्मा, देवास रेखा वर्मा, खण्डवा श्याम यादव, बुरहानपुर किशोर महाजन, खरगौन नाथूलाल पाटीदार, बड़वानी नानेश चौधरी, अलीराजपुर राजेन्द्र सिंह पटेल, झाबुआ आशीष भूरिया, धार आशीष भास्कर यादव, उज्जैन सौरभ भारद्वाज, रतलाम दिनेश शर्मा, मंदसौर मनजीतसिंह टुटेजा और नीमच जिले के लिए बृजेश मित्तल को चुनाव समिति में जिला अध्यक्ष बनाया गया था. लेकिन इस सूची को अब कांग्रेस ने सिरे से नकारते हुए फर्जी सूची बताया है.
ये भी पढ़ें:
MP News: अपनी ही सरकार के खिलाफ बागी हुए बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी, इसलिए बदले अपने तेवर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)