MP Elections: चुनाव से पहले शिवराज सरकार के घोटालों की किताब छापेगी कांग्रेस? 400 स्कैम की लिस्ट बनाने के दावा
MP Elections 2023: कांग्रेस विधायक और पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट के मुताबिक हमने शिवराज सरकार के लगभग 400 घोटालों की सूची बनाई है. कांग्रेस बीजेपी के 400 घोटालों की फेहरिस्त जनता के सामने रखेगी.
Congress on Shivraj Singh Chouhan Government: मध्य प्रदेश में शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) सरकार के कथित घोटालों पर कांग्रेस (Congress) एक किताब छापने की तैयारी में है. इसके लिए पार्टी ने लगभग 400 घोटालों की सूची बनाकर शिवराज सरकार को घेरने का एलान किया है. विधानसभा चुनाव में अपनी प्रचार की रणनीति के तहत कांग्रेस इन घोटालों को जनता के सामने आरोप पत्र के रूप में पेश करेगी. पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर सोमवार को लगभग ढाई घंटे चली बैठक में वचन पत्र को भी अंतिम रूप दिया गया.
कमलनाथ के बंगले पर बैठक
कांग्रेस विधायक और पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट के मुताबिक हमने शिवराज सरकार के लगभग 400 घोटालों की सूची बनाई हैं. कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी के करीब 400 घोटालों की फेहरिस्त जनता के सामने रखेगी. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर सोमवार को कांग्रेस के आरोप पत्र और वचन पत्र को लेकर एक बैठक में इस पर मंथन हुआ.
बैठक में तय किया गया कि बीजेपी शासनकाल के दौरान हुए एक-एक घोटालों को विस्तार से जनता तक पहुंचाया जाए. इसके लिए कांग्रेस घोटालों की एक किताब भी छापने जा रही है. आरोप पत्र में बीजेपी सरकार के दौरान हुए करीब 190 वित्तीय घोटालों तथा 200 से ज्यादा वित्तीय कुप्रबंधन के मामलों को शामिल किया गया है. कांग्रेस इसका काला चिठ्ठा जनता के बीच रखेगी.
वचन पत्र पर भी चर्चा
इसके अलावा बैठक में कांग्रेस के वचन पत्र पर भी चर्चा हुई. वचन पत्र में प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के स्थानीय मुद्दे भी शामिल किए गए. तय किया गया कि कांग्रेस अलग-अलग जिलों का अलग से वचन पत्र जारी करेगी. बैठक में वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, सुरेश पचौरी, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, मुकेश नायक सहित कई वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहे.
वचन पत्र में रहेंगे ये मुद्दे
यहां बता दे कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किसान कर्ज माफी, महिलाओं को 1500 रुपए महीना भत्ता, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और सस्ती बिजली जैसे कई वादों को शामिल किया है.इसमें सभी विधानसभाओं के मुद्दों को जोड़ा गया है. बैठक में वचन पत्र के एक-एक बिंदु के पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान कई और बिंदुओं को शामिल किया गया है. कहा जा रहा है कि अब एक और औपचारिक बैठक होगी. उसके बाद वचन पत्र को फाइनल कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : MP Elections: इस बार कैसे होगा कांग्रेस में टिकट का बंटवारा? कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान