(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election 2023: 'कांग्रेस की MP में चल रही चुनावी सूनामी,' जीतू पटवारी ने किया 150 से ज्यादा सीट जीतने का दावा
MP Politics: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने 2018 में बीजेपी के मधु वर्मा को राऊ से हराया था. इस बार भी BJP ने मधु वर्मा को यहां से उम्मीदवार बनाया है. जीतू पटवारी ने जीत को लेकर बड़ा दावा किया है.
MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की प्रचार अभियान समिति के सह-अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार (15 अक्टूबर) को दावा किया कि राज्य में कांग्रेस की ‘चुनावी सुनामी’ चल रही है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश के कुल 230 सीटों में से 150 से ज्यादा सीट पर जीतकर सत्ता में लौटेगी.
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने राज्य विधानसभा के लिए कांग्रेस के 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद यह बात कही. इन उम्मीदवारों में खुद पटवारी भी शामिल हैं, जिन्हें कांग्रेस ने इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट से लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में उतारा है.
जीतू पटवारी ने 150 सीट जीतने का किया दावा
आगामी विधानसभा में जीत का दावा करते हुए जीतू पटवारी ने मीडिया से कहा, ''जनमत एकदम स्पष्ट है. राज्य में कांग्रेस की चुनावी सुनामी चल रही है और यह सुनामी इतनी जबरदस्त है कि पार्टी 150 से ज्यादा विधानसभा सीट जीतेगी.'' उन्होंने दावा किया कि यह चुनाव जनता और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है जिसमें जनता की जीत और बीजेपी की हार होगी.
'बीजेपी की नाकामियों के कारण राज्य कर्ज में डूब गया'
शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली सरकार पर जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार की नाकामियों के कारण राज्य कर्ज में डूब गया है और युवा बेरोजगार जबकि किसान कर्जदार हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आसन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी का चेहरा घोषित नहीं किए जाने का दावा करते हुए कहा, ''अगर बीजेपी कह रही है कि वह विधानसभा चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ रही है, तो इसका मतलब यही है कि खुद बीजेपी बता रही है कि उसका मौजूदा मुख्यमंत्री अकर्मण्य साबित हुआ है.''
जीतू पटवारी के मुकाबले बीजेपी ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
बता दें, साल 2018 के विधानसभा चुनाव में राऊ सीट से जीतू पटवारी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मधु वर्मा को 5 हजार 703 वोटों के अंतर से हराया था. बीजेपी ने इस बार भी राऊ से मधु वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. जीतू पटवारी कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा, खेल व युवा मामलों के मंत्री रह चुके हैं, उन्होंने राऊ सीट से दो बार जीत कर मध्य प्रदेश के विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: '44 भी नहीं जीत पाएंगे, सब फ्यूज बल्ब हैं', कांग्रेस की लिस्ट पर कैलाश विजयवर्गीय का तंज