Congress on MP First Time Voters in Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है. इस सूची में प्रदेश में 22 लाख से ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटर शामिल हैं. फर्स्ट टाइम इन वोटरों पर कांग्रेस की नजर पड़ गई है. कांग्रेस के प्लान के अनुसार कांग्रेस की यूथ विंग (Congress Youth Wing) के नेता और कार्यकर्ता इन नए मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे.


बता दें, मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद राजनीतिक दलों में सबसे पहले कांग्रेस ने फर्स्ट टाइम वोटरों पर फोकस किया है. मतदाता सूची का प्रकाशन होते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर फर्स्ट टाइम वोटरों का स्वागत करते हुए अभिनंदन किया है तो अब कांग्रेस ने इन युवा वोटरों तक पहुंचने का भी प्लान  बना लिया है.


यूथ टीम करेगी संपर्क
कांग्रेस के प्लान के अनुसार कांग्रेस की यूथ विंग के नेता और कार्यकर्ता हर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार वोट देने वाले युवाओं से मिलकर उनसे रोजगार पर बात करेंगे. कांग्रेस नेताओं को प्लान मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में युवाओं के लिए अलग-अलग सेक्टर्स में तुलनात्मक काम बताने का रहेगा. पीसीसी चीफ कमलनाथ का प्लान है 2023 के एमपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इन फर्स्ट टाइम वोटरों से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील करेगी. 


22 लाख 26 हजार वोटर्स
गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के प्रकाशन के हिसाब से प्रदेश में फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या में 22 लाख 36 हजार है. ये युवा पहली बार अपने मतों का उपयोग करेंगे. बीते पांच साल में प्रदेश में 56 लाख 40 हजार 978 मतदाता बढ़े हैं. साल 2018 में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़, 49 लाख 5 हजार 251 थी, इनमें पुरुष मतदाता 2 करोड़ 63 लाख 62 हजार 394 थे तो महिला मतदाता 2 करोड़ 41 लाख 32 हजार 857 थीं. अब प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या में 5 करोड़ 61 लाख 36 हजार 229 हो गई हैं.


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: कलमनाथ का CM शिवराज पर बड़ा दावा, कहा- PM पर दबाव बनाने के लिए पूछ रहे- 'चुनाव लड़ूं या नहीं?'