MP Politics: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कांग्रेस मध्य प्रदेश में अपनी तैयारियां तेज कर रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीस चीफ कमलनाथ 19 जून को उज्जैन में आम सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही उज्जैन संभाग में कांग्रेस के की चुनावी रणनीति का खुलासा भी करेंगे. इस दौरान कमलनाथ पत्रकारों से भी रूबरू होंगे.


मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी अभी से पूरी ताकत लगा रही है और कमलनाथ धार्मिक नगरी उज्जैन में आम सभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के मुताबिक कमलनाथ महिदपुर में आम सभा को संबोधित करेंगे. महिदपुर एक ऐसी विधानसभा है, जहां पिछले लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी जीत रही है.


उज्जैन का दौरा करने वाले हैं CM शिवराज सिंह
पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के मुताबिक हाल ही में हुए नगर निगम के उप चुनाव में 3 सीटों में से 2 सीट कांग्रेस ने जीत दर्ज कराते हुए आगामी विधानसभा चुनाव का रुझान दे दिया है. इस बार उज्जैन संभाग की अधिकांश विधानसभा सीटें कांग्रेस जीतने वाली है, इसलिए शीर्ष नेताओं का फोकस उज्जैन संसदीय क्षेत्र के अलावा संभाग पर है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आमसभा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी उज्जैन दौरा बनने वाला है. बीजेपी नेताओं के मुताबिक जून माह के अंतिम सप्ताह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में आम सभा को संबोधित करेंगे.


उज्जैन से ही शुरू की थी परिवर्तन यात्रा
विधानसभा चुनाव 2018 में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उज्जैन जिले के तराना विधानसभा सीट से ही परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी. इस बार महिदपुर से आम सभा के माध्यम से चुनावी शंखनाद किया जा रहा है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2018 में उज्जैन से कांग्रेस को अच्छी सफलता हाथ लगी थी. जिले की सात विधानसभा सीटों में से चार बार कांग्रेस ने कब्जा जमाया था. इस बार कांग्रेस और भी अच्छा प्रदर्शन करने का दावा कर रही है. 


ये भी पढ़ें: MP Assembly Election: बीजेपी के लिए मुसीबत बनी भोपाल की ये विधानसभा सीट, जानिए- क्या है यहां का सियासी समीकरण?