MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस ने आलोट विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. दरअसल,  रतलाम जिले की आलोट विधानसभा सीट से कांग्रेस (Congress) ने अधिकृत प्रत्याशी के रूप में विधायक मनोज चावला (Manoj Chawla) को एक बार फिर टिकट दिया है. कांग्रेस ने एक बार फिर टिकट देते हुए मनोज चावला पर भरोसा जताया है. इस सीट से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी अपनी दावेदारी कर रहे थे. अब बीजेपी (BJP) ने यहां से पूर्व सांसद डॉक्टर चिंतामणि मालवी को मैदान में उतार दिया है.


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 5वीं और आखिरी लिस्ट जारी की है. बीजेपी की पांचवी सूची में रतलाम जिले की जावरा सीट से विधायक राजेंद्र पाण्डेय (Rajendra Panday) को एक बार फिर मौका दिया गया है. राजेंद्र पाण्डेय यहां से पहले भी दो बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा रतलाम जिले की आलोट विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.


जहां कांग्रेस ने विधायक मनोज चावला को दूसरी बार टिकट देकर मैदान में उतार दिया. वहीं बीजेपी ने पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय को आलोट से टिकट दे दिया है. यहां पर कांग्रेस के बागी प्रेमचंद गुड्डू भी मैदान में उतर गए हैं. पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू 27 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. ऐसी स्थिति में यह मुकाबले काफी दिलचस्प हो गया है.


डाॅ. जाटिया को हराया तो मालवीय से हारे गुड्डू


उज्जैन आलोट संसदीय सीट से प्रेमचंद गुड्डू (Premchand Guddu) सांसद रह चुके हैं.  उन्होंने लोकसभा चुनाव में डॉ सत्यनारायण जटिया (Satyanarayan Jatiya) को हराया था. इसके बाद उनका मुकाबला लोकसभा चुनाव में चिंतामणि मालवीय (Chintamani Malviya ) से हुआ था. चिंतामणि मालवीय ने प्रेमचंद गुड्डू को चुनाव में हार दिया था. दोनों के बीच एक बार फिर आलोट में आमना सामना हो सकता है. हालांकि यह सब कुछ तब निर्भर करेगा जब गुड्डू नीडल मैदान में उतरेंगे या नहीं. गुड्डू अभी तक चुनाव लड़ने का पूरा मन बनाकर ऐलान भी कर चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: