(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election 2023: मतगणना को लेकर कांग्रेस की रणनीति तैयार, सभी 230 प्रत्याशियों को भोपाल बुलाया, दो शिफ्ट में ट्रेनिंग जारी
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की पूरी नजर मतगणना पर है. जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश के सभी 230 प्रत्याशियों को ट्रेनिंग दे रही है कि मतगणना के दौरान कैसे सावधानी बरतनी है.
MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के तहत 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब कांग्रेस का पूरा फोकस मतगणना पर आ टिका है. मतगणना में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कांग्रेस (Congress) ने आज राजधानी भोपाल (Bhopal) में पाठशाला का आयोजन किया है. इस पाठशाला में प्रदेश के सभी 230 कांग्रेस प्रत्याशियों को बुलाया गया है. इस दौरान सभी प्रत्याशियों को ट्रेनिंग दी जा रही है कि मतगणना के दौरान कैसे सावधानी बरतनी है.
राजधानी भोपाल में आयोजित ट्रेनिंग दो शिफ्टों में दी जा रही है. सुबह 11 बजे से शुरू हुई पहली शिफ्ट में रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर-चंबल संभाग के कांग्रेस प्रत्याशियों की ट्रेनिंग दी जा रही है, जबकि पाठशाला की दूसरी पाली सुबह 2.30 बजे से शुरू होगी. इस दौरान इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के प्रत्याशियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रत्याशियों के साथ पोलिंग एजेंट भी मौजूद हैं. कांग्रेस ने अपने सभी 230 प्रत्याशियों को आज रविवार (27 नवंबर) को राजधानी भोपाल बुलाया है. सभी 230 कांग्रेस प्रत्याशियों की विशेष ट्रेनिंग में उन्हें 3 दिसंबर को मतगणना के दौरान ईवीएम से जुड़ी किसी भी गड़बड़ी को किस तरह से रोका जाए.
मतगणना को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों को दे रहा है ट्रेनिंग
कांग्रेस प्रत्याशियों को पाठशाला में बुलाकर उन्हें बताया जा रहा है कि किस तरह काउंटिंग पर नजर के साथ मतगणना केंद्रों पर क्या सावधानी रखी जाए. मतगणना को लेकर बीजेपी भी काउंटिंग एजेंटों की विशेष पाठशाला लगाने जा रही है. बीजेपी ने तय किया है कि विधानसभा और जिला स्तर पर काउंटिंग एजेंटों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें सिखाया जाएगा कि मतगणना के समय पूरी तरह मुस्तैद रहे. किसी भी गड़बड़ी की आशंका पर आपत्ति ले. एजेंटों को यह भी सीख दी जाएगी कि किसी भी सूरत में किसी दबाव में न आए.
बीजेपी पाठशाला लगाने जा रही है काउंटिंग एजेंटों की
बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव का मतदान पूरा हुआ. जिसके बाद अब कांग्रेस का पूरा ध्यान मतगणना को लेकर है. मतगणना में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर कांग्रेस के 230 प्रत्याशियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्हें बताया जा रहा है कि कैसे मतगणना के दौरान सावधानी बरतनी है. इसके साथ ही बीजेपी भी एक्टिव मोड में दिख रही है. बीजेपी भी काउंटिंग एजेंटों की विशेष पाठशाला लगाने जा रही है. इसके साथ ही दोनों पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस मतगणना को लेकर काफी एक्टिव दिख रही हैं और तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: MP Crime News: पति को बंधक बनाकर फर्जी जीआरपी अधिकारियों ने किया गैंगरेप, ट्रेन के इंतजार में बैठी थी महिला
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply