Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 40 किलोमीटर दूर सीहोर विधानसभा में इस बार के चुनाव में भी नर्मदा नदी का जल मुख्य मुद्दा बना हुआ है. सीहोर विधानसभा से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी शशांक सक्सेना ने प्रचार के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सीहोर शहरवासियों से नर्मदा नदी के जल का वादा किया था, जो अब तक अधूरा है. शशांक सक्सेना ने कहा कि बीजेपी के जनप्रतिनिधि मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर खामोश रहते हैं. 


कांग्रेस के 230 प्रत्याशियों की सूची में सीहोर विधानसभा से शशांक सक्सेना सबसे कम उम्र के प्रत्याशी हैं. 32 वर्षीय शशांक सक्सेना प्रत्याशी बनने के बाद से ही क्षेत्र में प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. शशांक सक्सेना ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग लोकतंत्र और संविधानिक मूल्यों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. बीजेपी के नेता संविधान बदलने के बयान देते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती, वह धर्म के नाम पर लोगों को बाटते हैं. शशांक ने कहा कि साम्प्रदायिक तांकतें सत्ता पर काबिज हैं, जो अपने फायदे के लिए समाज का सौहार्द बिगाड़ती हैं.


जनता से अपील, बहकावे में मत आना


शशांक सक्सेना ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में ऐसे लोगों के बहकावे में मत आना जो, धर्म, राष्ट्रवाद की बातें करके असल मुददों से लोगों को भटकाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनने जा रही है. विधानसभा क्षेत्र में उद्योग स्थापित होंगे. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. बीजेपी के जनप्रतिनिधि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने में विफल रहे हैं. जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है.


18 साल बाद आई महिलाओं की यादव


सक्सेना ने कहा कि बीजेपी के राज में मंहगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है. बीजेपी सरकार को आज महिलाओं की याद आई है. उन्हें 18 सालों से कभी महिलाओं की याद नहीं आई. सीहोर विधानसभा क्षेत्र में बेहतर शिक्षण संस्थान नहीं है, उद्योग कारखाने नहीं, नर्मदा जल का वादा किया था, लेकिन नगरवासियों को नर्मदा का जल नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने जो वादे किए उन्हें पूरा करके दिखाया. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर मंहगाई से लोगों को राहत मिलेगी. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में कांग्रेस सरकार काम करेगी. महिला सम्मान योजना से परिवारों को मंहगाई से राहत मिलेगी. पढ़ो पढ़ाओ योजना में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ती दी जाएगी.


Madhya Pradesh Election: इंदौर में कांग्रेस के उम्मीदवार को बीजेपी ने बताया पाकिस्तानी तो हमलावर हुए कांग्रेसी, दिया ये जवाब