Kamal Nath in Dewas: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने भी घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनता के बीच गैस की टंकी, महिलाओं को 1500 रुपये सहित कई घोषणाओं का एलान कर दिया. मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ देवास जिले के खातेगांव विधानसभा सीट पर आम सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे.
कमलनाथ ने आम सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा. इसके अलावा, 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह भी कहा कि लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह और बेरोजगारों को रोजगार भी दिया जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोगों से कहा कि 15 महीने की सरकार में 12.5 महीने उन्हें काम करने का मौका मिला. ढाई महीने लोकसभा चुनाव में चले गए. उन्होंने कहा कि गरीबों को राहत पहुंचाने का काम उनके कार्यकाल में हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि लोगों को 100 यूनिट बिजली दी गई. इसके अलावा, पेंशन भी बढ़ाई गई. उन्होंने पुरानी पेंशन लागू करने की भी घोषणा की है.
पूर्व मंत्री ने कहा- इंदौर जाना चाहते थे कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पहले पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने आम सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि कमलनाथ इंदौर जाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने उनसे आग्रह किया कि इस बार खातेगांव सीट भी कांग्रेस की झोली में आएगी. इसके लिए उन्हें खातेगांव में आम सभा को संबोधित करना होगा. इस बात पर कमलनाथ खातेगांव पहुंच गए.
महंगाई की बुलेट ट्रेन दौड़ रही है बाजार में
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पिछले 10 सालों में बल्कि 5 सालों में राजनीति में जो परिवर्तन आया है, वह देखने लायक है. उन्होंने कहा कि इस बार भी चुनाव विकास, महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों पर होने वाले हैं. उन्होंने महंगाई को लेकर कहा कि सरकार ने बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की थी लेकिन बाजार में महंगाई की बुलेट ट्रेन दौड़ रही है.
यह भी पढ़ें: MP Elections: चुनाव से पहले शिवराज सरकार के घोटालों की किताब छापेगी कांग्रेस? 400 स्कैम की लिस्ट बनाने के दावा