MP Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शुक्रवार (18 अगस्त) को राजधानी भोपाल में पत्रकार वार्ता आयोजित कर, प्रदेश की शिवराज सरकार पर कथित घोटालों का आरोप लगाया था. कमलनाथ के आरोप लगाने के चंदे घंटे बाद ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी पत्रकार वार्ता आयोजित कर, कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया. इन आरोप-प्रत्यारोप के बीच शनिवरा (19 अगस्त) को सीएम शिवराज को संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया है.


पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान एक घोटालों पर जनता से माफी मांगने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस पार्टी ने शिवराज सरकार के 18 वर्ष के सैकड़ों घोटालों की सूची जनता के सामने रख दी है. मैं सीएम से आशा करता हूं कि वह एक-एक घोटाले के बारे में जनता से माफी मांगे और खुद सहित सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करें. कमलनाथ ने कहा कि घोटालो में जो लाखों करोड़ रूपया उड़ाया गया है वह मध्य प्रदेश की सम्मानित जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है." 


शिवराज जी की असली सीखो, कमाओ योजना- कमलनाथ


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी तंज कसते हुए एक कहावत का भी जिक्र किया. उन्होंने अपने संदेश में कहा, "मुख्यमंत्री जिस तरह घोटालों का जवाब देने के बजाय खिसियानी बिल्ली, खंबा नोचे वाली कहावत पर काम कर रहे हैं, वह लोकतंत्र के हित में नहीं है. यह घोटाले नहीं शिवराज जी की असली सीखो, कमाओ योजना है. कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'शिवराज जी खुद भ्रष्टाचार करते हैं और दूसरों को घोटालों से कमाना सिखाते हैं." 


कमलनाथ ने यह लगाए थे आरोप


पत्रकार वार्ता में कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर कई घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार 15000 करोड़ रुपए का पोषण आहार घोटाला, 12000 करोड़ रुपए का मिड-डे मील घोटाला, 9500 करोड़ रुपए का आंगनबाड़ी नल जल घोटाला, 600 करोड़ रुपए का गणवेश घोटाला, 2000 करोड़ रुपए का सर्व शिक्षा अभियान घोटाला, 2000 करोड़ रुपए का व्यापम महा घोटाला, 2000 करोड़ रुपए का नर्सिंग घोटाला, 3000 करोड़ रुपए का कौशल घोटाला, 2500 करोड़ रुपए का पैरामेडिकल छात्रवृत्ति घोटाला, 94000 करोड़ का बिजली घोटाला, 10,000 करोड़ का जल जीवन मिशन घोटाला और 50,000 करोड़ रुपए का चेक पोस्ट घोटाला, नर्सिंग कॉलेज घोटाला और 86000 करोड़ रुपए का शराब घोटाले में संलिप्त होने का आरोप लगाया.


बीजेपी ने किया था पलटवार


कमलनाथ के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी पत्रकार वार्ता आयोजित कर प्रदेश की पूर्व कमलनाथ सरकार पर 15 महीने के कार्यकाल में कई घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया. वीडी शर्मा ने कमलनाथ को कमीशन नाथ नाम दिया. प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने जो आरोप लगाए हैं वे 7 सिंचाई परियोजनाओं में 877 करोड़ रुपए का घोटाला, 15 महीने की सरकार में प्रदेश के 2 लाख हितग्राहियों को पीएम आवास नहीं देने, दीनदयाल अंत्योदय योजना बंद करने और संबल योजना बंद करने के आरोप लगाये था.


ये भी पढ़ें: MP News: छिंदवाड़ा में तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्री कार में लगी आग से हड़कंप, मशक्कत के बाद पाया काबू