MP Congress Manifesto: मध्य प्रदेश की जनता से कांग्रेस के वादे, कमलनाथ बोले- IPL में लाएंगे MP की टीम
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज अपना वचन पत्र जारी कर दिया है. इसमें महिलाओं, युवाओं समेत एमपी के लिए कई बड़े वादे किए हैं.
MP Assembly Election 2023: इन दिनों चुनावी राजनीति की पिच पर धुआंधार बैटिंग कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार बनने पर मध्य प्रदेश को आईपीएल टीम देने का वचन दिया है. दरअसल, कांग्रेस ने आज अपने घोषणा पत्र में मध्य प्रदेश की जनता से कई वादे किए. इसमें महिलाओं से लेकर युवा, सभी के लिए अलग-अलग घोषणाएं की.
मध्य प्रदेश के हर व्यक्ति पर शिवराज सरकार द्वारा 50 हजार रुपये का कर्ज लादने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस ने आज मतदाताओं को 1290 वचन दिए है. कमलनाथ ने ये सभी वचन देते हुए कहा, "हम एमपी की आईपीएल टीम बनाने की कोशिश करेंगे."
उधर, चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता लगातार आरोप लगाते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूबे के हर नागरिक पर 50 हजार रुपए का कर्ज ला दिया है. कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे तरुण भनोट ने पिछले दिनों एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा था कि राज्य का खजाना खाली हो चुका है. हर नागरिक पर 50 हजार रुपये का कर्ज है.
कांग्रेस ने किए 1290 वचन
वहीं, अब राज्य के खाली खजाने और कर्ज की चिंता किए बगैर कांग्रेस के सीमा फेस और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आज 1290 चुनावी वचन का ऐलान किया. उन्होंने 100 यूनिट तक फ्री और 200 यूनिट तक हाफ रेट पर बिजली, पुरानी पेंशन और बेरोजगारी भत्ता देने की भी गारंटी दी. पार्टी की वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अगुवाई में एक साल में तैयार हुए वचन पत्र में 59 विषय, 225 मुख्य बिंदू, 1290 वचन और 101 गारंटी हैं. वचन पत्र में कांग्रेस ने राहुल गांधी की जाति गणना की घोषणा के साथ प्रियंका गांधी की 11 गारंटी को भी प्रमुखता से शामिल किया है.
ये हैं प्रियंका गांधी की गारंटी
1 - महिलाओं को 1500 रूपये महीने
2 - 500 रुपए में गैस सिलेंडर
3 - 100 यूनिट बिजली का बिल माफ, 200 यूनिट का बिल हाफ
4 - किसानों का कर्ज होगा माफ
5 - पुरानी पेंशन योजना लागू होगी
6 - 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली फ़्री
7 - किसानों के बिजली बिल माफ
8 - ओबीसी को 27% आरक्षण
9 - आदिवासियों के मुकदमे वापस होंगे
10 - जातिगत जनगणना करायेंगे
11 - किसानों के मुकदमे वापस होंगे
वहीं, साल 2018 के चुनाव से पहले में कमलनाथ ने वचन पत्र जारी करते हुए कहा था कि यह वचन पत्र पीसीसी में नहीं, सड़क और खेत में बना है. उस समय वचन पत्र में 50 विषयों पर फोकस किया गया था. इसमें कुल 973 पॉइंट्स थे. इनमें किसान कर्ज माफी बेरोजगारी भत्ता और 100 यूनिट तक के बिजली के बिल माफ करने सहित 75 पॉइंट्स महत्वपूर्ण थे.
कमलनाथ ने वचन पत्र जारी करने की सूचना देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज अपना वचन पत्र जारी किया है. यह वचन पत्र मध्य प्रदेश की जनता के लिए खुशहाली और समृद्धि का संदेश है. हम किसानों को गेहूं का 2600 रुपये प्रति क्विंटल और धान का 2500 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य देंगे और इसे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति क्विंटल तक ले जाएंगे.वचन पत्र में समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्प लिया गया है.कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी"
बीजेपी ने साधा निशाना
उधर, कांग्रेस के वचन पत्र पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, "कांग्रेस फिर लेकर आई झूठे वचनों का पुलिंदा.लेकिन सच तो यह है कि बीजेपी के जनकल्याण और विकास के आगे कांग्रेसियों के झूठ वचन और वादे नहीं टिकेंगे.जनता इन्हें जवाब देगी.बीजेपी फिर जीतेगी और भरपूर बहुमत से जीतेगी. क्योंकि हम जो कहते हैं, वो करते हैं. बीजेपी सरकार ने विकास किया है, आगे भी विकास करेगी."
ये भी पढ़ें