MP Election 2023: 'कमलनाथ अब 2018 नहीं 2023 वाले मॉडल हैं' जानिए पूर्व मुख्यमंत्री ने क्यों कही ये बात?
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कमलनाथ लगातार 50 कमीशनखोरी का आरोप लगा शिवराज सराकर को घेर रहे हैं. वहीं एक बार फिर उन्होंने एमपी सरकार पर हमला बोला है.
![MP Election 2023: 'कमलनाथ अब 2018 नहीं 2023 वाले मॉडल हैं' जानिए पूर्व मुख्यमंत्री ने क्यों कही ये बात? MP Assembly Election 2023 Congress Kamal Nath targeted Shivraj Singh Chauhan government BJP on corruption MP Election 2023: 'कमलनाथ अब 2018 नहीं 2023 वाले मॉडल हैं' जानिए पूर्व मुख्यमंत्री ने क्यों कही ये बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/05/bcf339947a5be7c9971306bf34f0cb511693919561943651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. ऐसे में नेताओं के जुबानी हमले तेज हो गए हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा है. वहीं कांग्रेस की तरफ से एक बार फिर 50 फिसदी कमीशन का आरोप लगाया है. पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पत्रकार के सवाल का हवाला देते हुए मध्य प्रदेश की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार द्वारा सवाल किया गया, "शिवराज सरकार में कमीशनखोरी चल रही है सब जगह. महाकाल लोक में तो सरकार ने सौ फीसदी भ्रष्टाचार किया और कमीशनखोरी की. क्या आपकी सरकार आने के बाद इसके खिलाफ एसआईटी का गठन करेंगे?"
पत्रकार की बेबाक़ी सुनिये :
— MP Congress (@INCMP) September 18, 2023
मध्य प्रदेश के पत्रकारों को भी अच्छे से पता है कि शिवराज सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है और हर जगह 50% की कमीशनखोरी चल रही है।
एक पत्रकार के इसी तरह के सवाल के जवाब में कमलनाथ जी ने आश्वस्त किया है कि इस बार किसी बेईमान की ख़ैर नहीं। pic.twitter.com/8TIubynyXk
'कमलनाथ अब 2023 वाले मॉडल'
वहीं इस सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा," 15 महीने की सरकार में ढाई महीने आचार संहिता और लोकसभा चुनाव में बीत गए. साढ़े 11 महीने में हमने ये रास्ता नहीं अपनाया कि ये जांच करेंगे. मेरे पास फुर्सत नहीं थी, लेकिन एक बात मैं आपको बता दूं कि कमलनाथ अब 2018 के मॉडल नहीं 2023 के मॉडल हैं."
बीजेपी को बताया मिलावटी और बनावटी
इससे पहले उन्होंने भोपाल में भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर शिवराज सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी के चार रूप हैं, बनावटी, सजावटी, दिखावटी और मिलावटी. कमलनाथ ने आगे कहा, "आज युवाओं को तमाम डिग्री होने के बावजुद रोजगार नहीं मिलता. बच्चें बीटेक एमबीए कर लेते है लेकिन रोजगार नहीं मिलता." उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र की चुनौती सबसे बड़ी चुनौती है."
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)