MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. ऐसे में नेताओं के जुबानी हमले तेज हो गए हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा है. वहीं कांग्रेस की तरफ से एक बार फिर 50 फिसदी कमीशन का आरोप लगाया है. पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पत्रकार के सवाल का हवाला देते हुए मध्य प्रदेश की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.


दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार द्वारा सवाल किया गया, "शिवराज सरकार में कमीशनखोरी चल रही है सब जगह. महाकाल लोक में तो सरकार ने सौ फीसदी भ्रष्टाचार किया और कमीशनखोरी की. क्या आपकी सरकार आने के बाद इसके खिलाफ एसआईटी का गठन करेंगे?"


 






'कमलनाथ अब 2023 वाले मॉडल'
वहीं इस सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा," 15 महीने की सरकार में ढाई महीने आचार संहिता और लोकसभा चुनाव में बीत गए. साढ़े 11 महीने में हमने ये रास्ता नहीं अपनाया कि ये जांच करेंगे. मेरे पास फुर्सत नहीं थी, लेकिन एक बात मैं आपको बता दूं कि कमलनाथ अब 2018 के मॉडल नहीं 2023 के मॉडल हैं."


बीजेपी को बताया मिलावटी और बनावटी
इससे पहले उन्होंने भोपाल में भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर शिवराज सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी के चार रूप हैं, बनावटी, सजावटी, दिखावटी और मिलावटी. कमलनाथ ने आगे कहा, "आज युवाओं को तमाम डिग्री होने के बावजुद रोजगार नहीं मिलता. बच्चें बीटेक एमबीए कर लेते है लेकिन रोजगार नहीं मिलता." उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र की चुनौती सबसे बड़ी चुनौती है."


ये भी पढ़ें


MP Election: 'इनके नेता कार से ही हाथ हिलाते हैं, जनता जानती है कौन थका...', वीडी शर्मा का कांग्रेस पर हमला