MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही दिन बच गए हैं, 17 नवंबर को चुनाव की तारीख तारीख निर्धारित की गई है. सभी राजनीतिक पार्टी और नेता अपनी-अपनी तैयारी में जोर-शोर से लगे हुए हैं. इन सबों के बीच वार- पलटवार का भी सिलसिला लगातार जारी है. मीडिया से बात करने के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ ही दोनों नेता अपनी-अपनी सरकार बनाने का भी दावा करते नजर आ रहे हैं.



सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर यह आरोप लगाया था कि कांग्रेस झूठ की दुकान खोल कर बैठी है. इसके जवाब में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि उन्होंने 20 हजार से ज्यादा घोषणाएं करके उन्हें पूरा नहीं किया.  कमलनाथ ने कहा कि मैंने जो वादा किया वह किया वह निभाया है. इस बात का प्रदेश की जनता गवाह है. कमलनाथ ने कहा -  बेचारे शिवराज सिंह चौहान कहे क्या, उन्होंने जो जनता से 20 हजार वादे किए वह तो पूरा नहीं किया.  प्रदेश की जनता गवाह है, मैंने जो वादा किया है वह पूरा किया.





क्या कहा था सीएम शिवराज ने
सीएम शिवराज ने कहा, "हम सिर्फ वादे नहीं कर रहे, काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने तो मोहब्बत नहीं झूठ की दुकान खोल रखी है. रोज झूठ परोसो. मैं उनसे पूछता हूं वे 'महा झूठ पत्र' तो ले आए पर पहले घोषणा पत्र का क्या हुआ? अगर किसानों का ही देख लें तो कांग्रेस ने कहा था कि किसानों का कर्जा माफ करेंगे सबका कर्ज माफ नहीं किया. कांग्रेस ने कहा था फसलों पर समर्थन मूल्य देंगे बोनस देंगे. एक पैसा बोनस देने का काम नहीं किया है. कहा था कि फसल बीमा योजना का लाभ देंगे. पर उन लोगों ने नहीं दिया.


दोनों ही पार्टी उम्मीदवारों को मैदान में उतर चुकी हैं
बता दें कि बीजेपी अभी तक 228 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. वहीं कांग्रेस अभी तक 229 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. दोनों ही पार्टी अपने लगभग उम्मीदवारों को मैदान में उतर चुकी हैं.  अब देखना यह होगा कि प्रदेश की जनता किस पार्टी को बहुमत देती है.