MP Election 2023: मध्य प्रदेश में सत्ताधारी दल बीजेपी की तरह अब मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी राज्य की आधी आबादी पर फोकस करने में जुटी है. प्रदेश की ढाई करोड़ महिलाओं के हित में कांग्रेस वचन पत्र ला रही है. इस वचन पत्र को 'प्रियदर्शिनी' नाम दिया गया है, जिसकी घोषणा प्रियंका गांधी करेंगी.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का पूरा फोकस महिला मतदाताओं पर है. इसी के चलते बीजेपी सरकार ने महिलाओं के हित में लाडली बहना योजना (Ladli Bahna) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत 10 जून से महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति महीना मिलेगा. हालांकि, बीजेपी सरकार की लाडली बहना योजना के एवज में कांग्रेस ने भी नारी सम्मान योजना (Nari Samman Yojana) की शुरुआत की है. हालांकि, इसका व्यापक प्रचार प्रसार नहीं हो रहा है. अब कांग्रेस महिलाओं के लिए प्रियदर्शिनी वचन पत्र ला रही है.
प्रियंका गांधी जारी करेंगी योजना
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 'प्रियदर्शिनी' वचन पत्र तैयार कर लिया है. इस वचन की घोषणा कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा कराने की प्लानिंग है. 12 जून को प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस पार्टी के विजय अभियान का आगाज करने के लिए जबलपुर आ रही हैं. इसी दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा प्रियदर्शिनी वचन पत्र को लांच किया जाएगा.
प्रदेश में ढाई करोड़ महिलाएं
मध्य प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के बराबर ही है. प्रदेश में दो करोड़ 60 लाख 23 हजार 733 महिला मतदाता हैं, जबकि 230 विधानसभा क्षेत्र हैं. वहीं 16 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा अधिक है. प्रदेश में आधी आबादी यानी महिला मतदाताओं पर फोकस भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के द्वारा किया जा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रियदर्शिनी वचन पत्र लेकर आ रही है.