MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले सभी बड़ी पार्टियां जीत की कोशिशों में लगी हैं. इसके लिए सभी दल अपने संभावित सीएम चेहरे के चयन के लिए विचार-मंथन कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस में चेहरे की कॉन्ट्रोवर्सी भी जोर पकड़ चुकी है. कमलनाथ के सीएम फेस बनने की चर्चा ने उन्हीं की पार्टी में विरोध खड़ा कर दिया था. इस बीच एक बड़ी चर्चा ये होने लगी कि कमलनाथ चुनाव ही नहीं लड़ेंगे. आइए जानते हैं क्या है इसकी सच्चाई...
दरअसल, कुछ दिन पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने आवास पर पत्रकारों को आमंत्रित किया था और अनौपचारिक बातचीत में कह दिया था, 'चुनाव लड़ूंगा नहीं, लड़वाऊंगा.' उनकी यह बात बाहर आई और इन कयासों ने तूल पकड़ लिया कि इस बार चुनावी मैदान में कमलनाथ नहीं उतरने वाले हैं. हालांकि, इन कयासों को विराम देते हुए कांग्रेस ने स्पष्टीकरण जारी किया है.
कांग्रेस ने इन खबरों को बताया भ्रामक
कांग्रेस की तरफ से बताया गया है कि पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के विषय में कोई घोषणा नहीं की है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के मीडिया विभाग ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की खबरें पूरी तरह भ्रामक हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में कमलनाथ ने अपने निवास पर पत्रकार मिलन समारोह में कई मुद्दों पर अनौपचारिक बातचीत की थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा काफी चलन में आ गई कि कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का एलान कर दिया है और उनका कहना है कि अगर वह चुनाव लड़ते हैं, तो प्रदेश की दूसरी सीटों पर समय नहीं दे पाएंगे.
'सीएम पद में रुचि नहीं'- कमलनाथ
खबर थी कि पत्रकारों के साथ बातचीत में कमलनाथ ने कहा है कि उनकी मुख्यमंत्री पद में रुचि नहीं है. वह केवल एमपी के बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस की सरकार बनाने में जुटे हैं. वह इलेक्शन लड़कर खुद को केवल एक क्षेत्र तक सीमित नहीं करना चाहते.