Congress Target Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला सीहोर है और अब इसी जिले से सौतेले व्यवहार का आरोप कांग्रेस की तरफ से उनपर लगाया जा रहा है. सीहोर जिले की इछावर विधानसभा से 9 बार के बीजेपी प्रत्याशी करण सिंह वर्मा के सामने कांग्रेस ने शैलेन्द्र पटेल को प्रत्याशी बनाया है. पटेल ने एबीपी न्यूज ने बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज पर अपने गृह जिले के भीतर ही सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का जिला ऐसा नहीं होता है, मुख्यमंत्री का जिला देखना है तो छिंदवाड़ा देखिए, राजगढ़ देखिए, हमारे उप मुख्यमंत्री सुभाष यादव का खंडवा देखिए. शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले की तीन विधानसभाओं के साथ भेदभाव किया है.


सीएम शिवराज पर आरोप लगाते हुए पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री सीहोर को पागलखाना देकर मेडिकल कॉलेज बुदनी ले गए, ये भेदभाव नहीं तो और क्या है. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल का कहना है कि इछावर, सीहोर जिले और प्रदेश में बदलाव का दौर है. उन्होंने कहा, 'इसका कारण है कि मुख्यमंत्री हमारे जिले के हैं 16-17 साल हो गए हैं, जितना भेदभाव शिवराज सिंह चौहान ने जिले के साथ किया उतना शायद किसी और मुख्यमंत्री ने नहीं किया है.


सीहोर जिले में विकास नहीं हुआ है, आज भी इछावर विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं है. 110 गांव नर्मदा-पार्वती परियोजना से छूट गए हैं, उद्योगों की स्थापना नहीं हुई है. मेडिकल कॉलेज सीहोर-आष्टा या इछावर में बनता तो पूरे जिले का फायदा होता, लेकिन उसे बुदनी ले गए और हमें पागलखाना दे दिया है. इस तरह से उन्होंने जिले के लोगों को पागल बनाया है. जनता इसका जवाब देगी. इछावर विधानसभा में जिस तरह से 2013 में बदलाव लेकर आए थे, उसी तरह अब 2023 में भी बदलाव लेकर आएंगे.' 


कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शैलेंद्र पटेल ने शिवराज सिंह चौहान पर अंधविश्वासी होने का भी आरोप लगाया है. इछावर के मिथक को लेकर शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इछावर की जनता से छुआछूत करते हैं. ये अंधविश्वास ही तो है कि शिवराज इछावर नहीं आते. बता दें इछावर के लिए एक मिथक है कि जो भी सीएम इछावर नगर में आता है फिर वह दोबारा सीएम नहीं रहता पाता. यही कारण है कि चार बार के कार्यकाल में भी सीएम शिवराज सिंह चौहान इछावर नहीं आए.


'विधायक के गांव की सड़क के लिए भी मैंने किया प्रदर्शन'


कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शैलेन्द्र पटेल ने शिवराज सिंह चौहान पर हमलावर होने के साथ ही कांग्रेस पार्टी की सरकार में जिले के लिए कराए गए कार्यों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ की सरकार में इछावर विधानसभा में एक दर्जन से ज्यादा गौशालाएं बनी थीं. इस आंकड़े को बताते हुए उन्होंने सवाल किया कि बताइए कि बीजेपी ने 19 साल के कार्यकाल में कितनी गौशालाएं बनवाईं. शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि जब वो विधायक थे तब नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी थी और विधानसभा में सवाल भी उठाए थे. पटेल ने आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक करण सिंह ऐसी कोई योजना जिले के लिए नहीं लाए हैं.


पटेल का कहना है कि पूरे मध्य प्रदेश में सड़कें बनी हैं, लेकिन बीजेपी विधायक करण सिंह वर्मा के खुद के गांव की सड़क बनवाने के लिए मुझे सड़क पर नांव चलाना पड़ी, पदयात्राएं करनी पड़ी. रामनगर रोड के लिए आंदोलन करने पड़े. यदि वे कहें कि हमारी वजह से रोड बनी तो रोड तो सभी जगह बनती है, एक सिंगल काम बता दें वे कि ये उनकी वजह से हुआ हो या कोई बड़ा उद्योग आया हो. 


यह भी पढ़ें: PM Modi MP Visit: आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल