MP Election 2023: चुनावी राज्य MP में बेरोजगारों के लिए कांग्रेस का दांव, जीतू पटवारी बोले- 'हमारी सरकार बनी तो...'
MP Assembly Election 2023: जीतू पटवारी ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने बेरोजगार युवाओं से परीक्षा शुल्क न लेने का फैसला किया है. अगर एमपी में कांग्रेस सरकार बनती है तो यहां भी इसे लागू करेंगे.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही अब दावे-आपत्ति और बयानों का दौर शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने चुनाव से आठ महीने पहले बेरोजगारी दांव खेला है. पटवारी ने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस (Congress) की सरकार बनती है तो प्रदेश के 30 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगारों से सरकारी नौकरी में फार्म भरने के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा.
'बेरोजगारों से नहीं लिया जाएगा परीक्षा शुल्क'
शनिवार को मीडिया से रूबरू हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री व राऊ विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही भर्ती परीक्षा शुल्क माफ किया जाएगा. पटवारी ने कहा कि राजस्थान में हमारी कांग्रेस सरकार का बजट आया है, जिसमें निर्णय लिया गया है कि अब राजस्थान के बेरोजगार युवाओं से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा. राजस्थान सरकार के इस निर्णय से 40 लाख से अधिक रजिस्टर्ड बेरोजगार युवाओं को लाभ होगा.
जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनते ही हम युवा बेरोजगारों को यह सौगात देंगे. यहां भी बेरोजगार युवाओं से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा.
प्रदेश के खजाने में युवाओं का 500 करोड़
प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश के युवा बेरोजगारों को लूट मारा है. सरकार ने परीक्षा शुल्क के नाम पर युवा बेरोजगारों से 500 करोड़ रुपए ले लिए हैं. मध्य प्रदेश के पास 500 करोड़ रुपए की एफडी है, जो बेरोजगारों के रुपए है. यह राशि उसी व्यापमं के पास है, जिस पर पेपर लीक समेत कई आरोप लगे हैं और प्रदेश कलंकित हुआ है.
कांग्रेस के मुद्दे की अनदेखी कर रही बीजेपी
विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि हम प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए लगातार प्रदेश सरकार से मांग कर रहे हैं कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं से परीक्षा शुल्क की राशि नहीं ली जाए, लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार कांग्रेस की इस मांग को अनदेखा कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही हम युवाओं को यह सौगात देंगे.
यह भी पढ़ें:
MP Politics: 28 साल बाद CM शिवराज के गढ़ में गरजे कमलनाथ, बोले- 'विकास यात्रा नहीं, 190 दिन बाद...'