MP Election 2023: 'लाडली बहनों का पैसा खाते में नहीं डालने देगी कांग्रेस, यह पार्टी...' विपक्ष के आरोप पर सीएम शिवराज का पलटवार
MP Politics: सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ''प्रदेश की बहनों को सावधान करना चाहता हूं उनके इरादे देख लीजिए. ये कांग्रेस और कमलनाथ तो बहन विरोधी, गरीब विरोधी और आदिवासी विरोधी भी हैं.''
MP Election 2023 News: भारतीय जनता पार्टी सरकार की महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना पर आचार संहिता लगते ही राजनीति शुरु हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस लाडली बहनों को पैसा नहीं डालने देगी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम शिवराज सिंह चौहान कहते सुनाई दे रहे हैं कि मुझे पहले ही आशंका थी कि कांग्रेस लाडली बहनों के पैसे बंद करेगी. इन्होंने तो अब लाडली बहना योजना बंद करने की भी तैयारी कर ली है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेसी ट्वीट किए जा रहे हैं मामा चुपके से पैसा डालेगा. उन्होंने कहा कि हां मैं पैसा डालूंगा.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऑनगोइंग स्कीम है, कोई चलती हुई योजना बंद नहीं की जा सकती. लाडली बहना योजना 1 करोड़ 32 लाख बहनों का भाग्य है. खुशहाली है, जिंदगी है. पैसे डलेंगे आपको तकलीफ क्यों हो रही है. यह बात सही है कि चुनाव में कोई कार्यक्रम करके नहीं डाले जा सकते, लेकिन लाडली बहनों के खाते में पैसे डलेंगे तो तुम्हें तकलीफ हो रही है.
'लाडली बहनों के पैसे डलेंगे'
कांग्रेस पर जबानी हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तुमने कभी भी बहनों के लिए कुछ किया नहीं, तुमने बहनों से सिर्फ छीने ही हैं. उन्होंने कहा, ''पैसे डलेंगे, लेकिन कांग्रेस की नियत साफ हो गई है. जैसे जूते चप्पल देना बंद कर दिया था, जैसे संबल योजना बंद कर दी थी, जैसे बेटियों की शादी बंद कर दी पैसा ही नहीं दिया, जैसे बैगा, भारिया और सहरिया बहनों का पैसा बंद किया था, वैसे ही कांग्रेस अब लाडली बहना योजना बंद करने की तैयारी कर रही है.''
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रदेश की बहनों को सावधान करना चाहता हूं उनके इरादे देख लीजिए. ये कांग्रेस और कमलनाथ तो बहन विरोधी भी है, गरीब विरोधी भी है और आदिवासी विरोधी भी हैं. यही हैं जिन्होंने स्वर्गीय शिवभानु सिंह सोलंकी और जमुना देवी को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता को कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: MP News: कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के एसपी भाई को हटाया गया, BJP ने की थी शिकायत