MP Congress Candidate News: कांग्रेस ने रविवार (15 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश के 144 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने इंदौर विधानसभा क्रमांक-4 से राजा मंधवानी को उम्मीदवार बनाया है. ये सीट सिंधी बाहुल्य मानी जाती है, यही वजह है कि कांग्रेस सिंधी वोट बैंक को साधने के लिए संबंधित समाज का प्रतिनधित्व करने वाले राजा मंधवानी को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि जब से राजा मंधवानी को टिकट को मिला है, तब से लगातार उनका विरोध हो रहा है. 


सोमवार (16 अक्टूबर) को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके विरोध में गांधी भवन में पुतला फूंका था, वहीं मंगलवार (17 अक्टूबर) को कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताते हुए रीगल चौराहे पर तख्तियां लेकर दोबार खडे़ हो गए. बताया जा रहा है कि इंदौर विधानसभा 4 से प्रबल दावेदार रहे अक्षय कांति बम के समर्थक यहां पर पहुंचे और उन्होंने राजा मंधवानी को टिकट नहीं देने की मांग पार्टी से की है. तख्तियां पर नारे लिखकर यहां पहुंचे लोगों ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस ने टिकट का फैसला गलत लिया है और गलत आदमी को टिकट दे दिया.


'फैसले पर पुनर्विचार करे कांग्रेस'
विरोध करने वालों ने दावा किया कि इससे पार्टी इस विधानसभा में चुनाव नहीं जीत पाएगी. लोगों का कहना था कि कांग्रेस एक बार अपने फैसले पर पुनर्विचार करे और सही उम्मीदवार को टिकट दे, जिससे बीजेपी की अयोध्य कही जाने वाली इस विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार को विधायक बनाया जा सके. 


क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस में चल रही सिर फुटव्वल किसी से छिपी नहीं है. कांग्रेस के नेता आपस में लड़ते और झगड़ने आमतौर पर नजर आ ही जाते हैं और जब विधानसभा चुनाव की बात हो तो हंगामा होना वाजिब है. टिकट वितरण के बाद पार्टियों को जमकर आंतरिक विरोध कार सामना करना पड़ता है, फिर चाहे वह बीजेपी हो या कांग्रेस. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों में इस समय टिकट वितरण को लेकर मारामारी चल रही है. इंदौर में बीजेपी ने तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को होल्ड पर रखा है, जिसमें इंदौर-3, इंदौर-5 और महू विधानसभा शामिल है.  


मध्य प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी बीजेपी की राह पर चल रही है. कांग्रेस ने ने भी इन तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान नहीं किया है. बताया जा रहा है कि एक या दो दिनों में इन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो जाएगी क्योंकि नॉमिनेशन दाखिल करने की तारीख नजदीक आती जा रही है. किसी और तरह का विवाद या मनमुटाव हो इससे पहले पार्टी चाहती है कि इन सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द कर दी जाए.


'कांग्रेस का पाकिस्तान का प्रेम साफ आ रहा नजर'
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने विधानसभा क्रमांक-4 से राजा मंधवानी को टिकट देने के सवाल पर कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं हुआ. उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान से आए हुए एक व्यक्ति को इंदौर के विधानसभा चार से टिकट दिया जा रहा है. ये कांग्रेस का फैसला है और वह जिसे चाहे टिकट दे. उसके लिए वह स्वतंत्र है. लेकिन इससे पाकिस्तान के प्रति कांग्रेस का प्रेम साफ नजर आता है.'' कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उद्योगपति की बात करें, तो कमलनाथ खुद उद्योगपति हैं. इसलिए उद्योगपतियों को अगर टिकट दिया जा रहा है, तो इसमें भी आश्चर्य नहीं करना चाहिए.


ये भी पढ़ें: MP Congress Manifesto: मध्य प्रदेश की जनता से कांग्रेस के वादे, कमलनाथ बोले- IPL में लाएंगे MP की टीम