MP Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय की सभा में अभिनेता मुकेश तिवारी के डायलॉग पर विवाद, कांग्रेस ने जताई आपत्ति
MP Election 2023 News: अभिनेता मुकेश तिवारी ने कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान लोगों ने उनसे उनकी चर्चित फिल्म ‘चाइना टाउन’ के उस डायलॉग को बोलने का निवेदन किया.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम प्रचार थम जाएगा. इससे पहले कल शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर के बाद गणपति से राजवाड़ा तक रोड शो किया इसमें विधानसभा 1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए. इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय अपने विधानसभा क्षेत्र में दोबारा पहुंचे और स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी भी कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में सभा को संबोधित करते नजर आए.
मुकेश तिवारी के बयान पर कांग्रेस को आपत्ति
इस दौरान लोगों ने मुकेश तिवारी से उनकी चर्चित फिल्म ‘चाइना टाउन’ के उस डायलॉग को बोलने का निवेदन किया जो बहुत फेमस था. लोगों की डिमांड पर मुकेश तिवारी ने अपने चर्चित डायलॉग को मंच से बोला. उनके डायलॉग में एक लाइन ऐसी थी जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. दरअसल डायलॉग के बीच में जो लाइन है उसमें मुकेश तिवारी कहते हैं कि, हमसे लड़ने की हिम्मत तो ले आओगे लेकिन कमीनापन कहां से लाओगे. बस इसी लाइन को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता पीयूष बैबले ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया और उसके बाद मामला सामने आया.
बीजेपी ने भी दिया जवाब
इधर इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की ओर से काउंटर करते हुए प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि मुकेश तिवारी चर्चित अभिनेता है और भी जहां भी जाते हैं उनसे इस डायलॉग को बोलने की मांग होती है. सलूजा ने कहा कि यह फिल्म ‘चाइना गेट’ का चर्चित डायलॉग है. फ़िल्म कलाकार मुकेश तिवारी मध्य प्रदेश के सागर जिले से आते है. वो जहां भी जाते है फिल्म में बने ‘जगीरा डाकू’ द्वारा बोले गये इस डायलॉग को बोलने की पब्लिक उनसे डिमांड करती है. कांग्रेस की उस डायलॉग पर की गई टिप्पणी बेहद बचकाना है.
फिल्मी डायलॉग को भी अब वो राजनीति का विषय बना रहे है. एक तरफ तो उनके प्रभारी सुरजेवाला अपने नेताओं को शोले फ़िल्म के जय-वीरू बताते है. दूसरी तरफ कांग्रेस की यह टिप्पणी उनकी घटिया सोच को दर्शाती है. कई फिल्मी कलाकार जब किसी कार्यक्रम में जाते है तो जनता उनसे उनकी फिल्मों के चर्चित डायलॉग सुनाने की डिमांड करती है. प्रसिद्ध कलाकार धर्मेंद्र से उनका चर्चित डायलॉग ‘कुत्ते-कमीने तेरा खून पी जाऊँगा’ की आज भी डिमांड होती है. अब कांग्रेस क्या इसमें भी राजनीति खोजेगी.