MP Election 2023: आंख मारे गाने पर डांस और हिजाब वाले फोटो पर चाहत ने दी सफाई, जानें क्या बोलीं AAP उम्मीदवार
AAP MP Candidate Chahat Pandey: दमोह उम्मीदवार चाहत पांडेय ने कहा है कि पूरी साजिश के तहत एक अच्छे वीडियो को गलत तरीके से प्रेजेंट करके आम आदमी पार्टी और एक लड़की को बदनाम किया जा रहा है.
Chahat Pandey Viral Video News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का मतदान 17 नवंबर को संपन्न हो चुका है. चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की नेता और दमोह प्रत्याशी चाहत पांडेय (Chahat Pandey) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली चाहत पांडेय इस वीडियो के जरिए काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. एक ओर जहां राजनीतिक दलों के नेता उनके वीडियो को शेयर कर उनपर निशाना साध रहे हैं, तो दूसरी ओर उनके फैंस उनको काफी प्यार दे रहे हैं. ऐसे में अब चाहत पांडेय ने इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
AAP की दमोह से उम्मीदवार टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडेय ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर एबीपी न्यूज से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इन दिनों मेरा एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मैं बॉलीवुड सॉन्ग 'ओ लड़का आंख मारे' पर डांस कर रही हूं. मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि ये डांस वीडियो मेरे घर का है और बहुत साल पुराना है. वहीं चाहत पंडेय ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के जो नेता ये वीडियो शेयर करके मुझे भला बुरा कह रहे हैं उनकी सोच बहुत ही ओछी है. मैं एक्टर हूं और डांस करना मेरा शौक है.
'पार्टी और मुझे बदनाम करने की कोशिश'
चाहत पांडेय ने आगे कहा कि इस डांस वीडियो में ऐसा कुछ नहीं है, जिसकी वजह से मुझे ट्रोल किया जाए. ये पूरी साजिश के तहत एक अच्छे वीडियो को गलत तरीके से प्रेजेंट करके आम आदमी पार्टी और एक लड़की को बदनाम किया जा रहा है. वहीं चाहत पांडेय ने अपनी वायरल हिजाब वाली तस्वीर को लेकर कहा कि वह फोटो सीरियल की है. मैं एक शो में मुस्लिम लड़की का किरदार कर रही थी, तो ये फोटो उस समय की है, जो अब लोग एक विशेष समूह से जोड़कर वायरल कर रहैं हैं.
2016 में की थी फिल्मी दुनिया में एंट्री
आम आदमी पार्टी की नेता चाहत पांडेय ने 2016 में पवित्र बंधन से टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में अपना सफर शुरू किया था. उन्हें राधा कृष्णन में राधा का किरदार निभाने के लिए चुना गया था. हालांकि बाद में उनकी जगह मल्लिका सिंह को ले लिया गया था. 2019 में एक्ट्रेस को हमारी बहू सिल्क में मुख्य भूमिका मिली. इसके बाद चाहत को दुर्गा-माता की छाया और नथ जेवर या जंजीर जैसे शो में देखा गया. इसके बाद चाहत ने राजनीति में कदम रखने का फैसला किया और आम आदमी पार्टी जॉइन की. पार्टी जॉइन करने के बाद AAP ने चाहत को मध्य प्रदेश के दमोह सीट से उम्मीदवार बनाया.