Digvijay Singh Announcement: चुनावी साल में सत्ता की चाबी हासिल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी की ओर से घोषणाओं की झड़ी लग गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो उनके 10 साल के कार्यकाल के दौरान दिए जाने वाले अधिकारों को एक बार फिर पंचायत और स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों लौटाए जाएंगे. उन्होंने प्रतिनिधियों से बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस को मजबूत करने की अपील भी की है.


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार मध्य प्रदेश की हारी हुई विधानसभा सीटों पर दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण बातों को भी आम लोगों के बीच रख रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक और बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि पंचायती राज को मजबूत करने के लिए चुने हुए प्रतिनिधियों को साल 1993 से 2003 के बीच दिए गए समस्त अधिकारों को फिर लौटया जाएगा. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पंचायत राज को मजबूत करने के लिए जिला सरकार की स्थापना की थी. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया गया था. 


अपने कार्यकाल को याद दिलाया
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के दौरान जिला पंचायत अध्यक्षों को उस समय नियम के अनुसार लाल बत्ती भी दी गई थी. दिग्विजय सिंह ने नगरीय निकाय में चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी जिला सरकार में प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया था. सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर अपने कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा है कि अगर इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनी तो एक बार फिर उन अधिकारों को लागू किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने 6 महीने का समय भी मांगा है. सरकार बनने के 6 माह के भीतर ही पुरानी व्यवस्थाएं लागू हो जाएगी.


बीजेपी छोड़कर कांग्रेस के लिए मांगी मदद
दिग्विजय सिंह इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत पकड़ बनाने के लिए ग्राम और जिला पंचायत के प्रतिनिधियों को अधिकार दिए जाने की घोषणा करना काफी लाभप्रद साबित हो सकता है, इसीलिए दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर अपने 10 वर्षीय कार्यकाल की याद दिलाते हुए कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की कोशिश की उन्होंने यह तक अपील कर दी है कि स्थानीय निकाय और पंचायत के चुनाव प्रतिनिधि बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस के की मदद करें. 


'दिग्विजय सिंह का कार्यकाल जनता ने खूब देखा'
मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का 10 साल का कार्यकाल मध्य प्रदेश की जनता ने खूब देखा है. उन्होंने अपने कार्यकाल की यादें ताजा करते हुए बीजेपी को एक बार फिर मजबूत करने का काम किया है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समय सड़क में गड्ढे थे या गड्ढों में सड़क, इस बात का पता नहीं चलता था. उनका कार्यकाल अब तक का मध्य प्रदेश का सबसे बदतर कार्यकाल रहा है.


ये भी पढ़ें


MP News: मध्य प्रदेश में किसानों का मुद्दा 'हाय' और 'हाय हाय' तक पहुंचा, बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने