Digvijaya Singh on Alliance with Akhilesh Yadav Samajwadi Party: टिकट बंटवारे के बाद हुए विवादों से कांग्रेस पार्टी अब धीरे-धीरे कर के निपट रही है. नाराज और बागी नेताओं से संपर्क के बाद अब पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन के तहत बने सहयोगी दलों को भी मनाना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश में इसकी कवायद शुरू हुई समाजवादी पार्टी को मनाने के साथ. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह की सफाई सामने आई है. दिग्विजय सिंह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर की गई टिप्पणी पर सफाई दी.


'6 सीट मांग रही थी सपा, हमने 4 देने का भेजा प्रस्ताव'


दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने जो कहा वो पता नहीं कैसे कह दिया. किसी को भी किसी के बारे में ऐसा नहीं बोलना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के साथ लड़ने की अटकलों पर सफाई देते हुए बताया कि कमलनाथ ने एक टीम उनके पास भेजी थी, उस टीम के साथ बैठक के दौरान उन्हें बताया गया कि समाजवादी पार्टी 6 सीट मांग रही थी और कमलनाथ को उन्होंने जो रिपोर्ट भेजी उसमें समाजवादी पार्टी को 4 सीटें दी थीं. 


केंद्रीय नेतृत्व से दिग्विजय ने पूछा राज्यों में क्या करे इंडिया गठबंधन


कांग्रेस पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह ने इंडिया गठबंधन की राज्यों में क्या स्थिति होगी, इसे भी स्पष्ठ किया. उन्होंने बताया कि कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से ये सवाल किया था कि राज्यों में इंडिया गठबंधन के साथ संबंध कैसा होगा तो उन्हें बताया गया कि राज्यों में ये निर्णय राज्य का नेतृत्व ही लेगा. इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेगा, लेकिन राज्यों में उनके मुद्दे अलग-अलग हैं.


अखिलेश के सवाल पर झल्लाए थे कमलनाथ, दिग्विजय ने बांधे तारीफों के पुल


अखिलेश यादव के साथ गठबंधन के सवाल पर जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ झल्ला उठे थे और दोनों दलों के रिश्तों को तल्खियों की तरफ मोड़ दिया था. वहीं दिग्विजय सिंह ने बड़ी ही समझदारी से इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बहुत ही ईमानदार व्यक्ति हैं. वो पढ़े-लिखे हैं और पार्टी-परिवार को संभाल रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन न हो पाने को लेकर कहा कि पता नहीं कहां पर बातचीत बिगड़ गई. इसी के साथ उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि कमलनाथ पूरी ईमानदारी से चाहते थे कि दोनों दलों के बीच बात बने. उन्होंने कहा कि गठबंधन में ऐसी नोंक-झोंक होती रहती है.


33 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है समाजवादी पार्टी


दरअसल समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई है. ऐसे में उन्होंने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन करते हुए चुनाव लड़ने की कोशिश की थी. हालांकि कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर समझौता नहीं हो सका और समाजवादी पार्टी ने खुद भी उम्मीदवार उतारना शुरू कर दिया. समाजवादी पार्टी अब तक मध्य प्रदेश की 33 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश से सटे मध्य प्रदेश के इलाकों में पकड़ देखने को मिलती है. ऐसे में इन इलाकों में कांग्रेस पार्टी को इसका खामियाजा झेलना पड़ सकता है. 


Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने चार सीटों पर उम्मीदवार बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट