MP Assembly Election 2023: इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं इसको लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके साथ ही नेताओं की बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने प्रदेश बीजेपी के कई रंग बताए हैं.


दिग्विजय सिंह ने किया कटाक्ष
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, "मध्य प्रदेश में बीजेपी के कितने अंग और रंग हैं आप भी पहचानिए. पहली नाराज़ भाजपा, दूसरी महाराज भाजपा, तीसरी शिवराज भाजपा, चौथी शाह भाजपा ( यह नया ग्रुप है). दिल्ली से उपरोक्त तीन भाजपा को संतुलित, समायोजित और नियंत्रित करने के लिए बनाए गए शाह भाजपा में दो नए मेंबर हैं भूपेन्द्र यादव और अश्विनी वैष्णव. क्या पीएम मोदी को स्थानीय नेतृत्व पर भरोसा नहीं."



सिर्फ शिवराज को कमान नहीं
बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने दिल्ली में शिवराज सिंह चौहान समेत मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक ली थी. इस बैठक में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई, साथ ही इन नेताओं से आगामि चुनाव को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी मांगी गई.


बीजेपी ने बनाई खास रणनीति
इसके अलावा बीजेपी ने इस बार जन आशीर्वाद यात्रा की कमान सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ही नहीं दी है, बल्कि उनके अलावा चार अन्य नेताओं को भी इस यात्रा की कमान सौंपी है. इनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री एवं हाल ही में मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक बनाए गए नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' का इकलौता चेहरा नहीं होंगे CM शिवराज, जानें- क्या हैं इसके सियासी मायने?