Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में अब महज 3-4 महीने का समय ही शेष बचा है. ऐसे में सत्ताधारी दल बीजेपी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने एक कदम पहले की रणनीति बनाई है. इस रणनीति के तहत बीजेपी के आयोजनों से एक दो दिन पहले ही कांग्रेसी नेता संबंधित क्षेत्र में अपनी दस्तक दे रहे हैं. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुदनी पहुंचे. दिग्विजय सिंह यहां आदिवासी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान आदिवासी समाज को संबोधित किया.


आदिवासी भाइयों बहनों को सबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, "आपके क्षेत्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपके आदिवासी भाई बिजेंद्र उईके जिला पंचायत सदस्य बने हैं उनको एक करोड़ रुपए का ऑफर दिया था लेकिन यह बिके नहीं, ईमानदारी से खड़ रहे. लेकिन कुछ राजा महाराजा विधायक जरूर बिक गए और हमारी सरकार गिरा दी." 


वहीं मणिपुर घटना को लेकर भी कहा, "आदिवासी बहन एक राष्ट्रपति हैं, जिनका नाम द्रौपदी मुर्मू है, लेकिन राष्ट्रपति होने के बावजूद भी मणिपुर मैं आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है. उसके खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. हम चाहते हैं कार्रवाई हो. वहां की राज्यपाल अनुसुइया उइके दुखी हैं वह कुछ कर नही पा रही हैं, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी को फुर्सत नहीं है. दुनिया भर में घूम आए पीएम नरेंद्र मोदी कोई सिस्टम नहीं है, 75 दिनों से मणिपुर जल रहा था. आदिवासी भाइयों के मकान गिराए जा रहे थे. जलाए जा रहे थे. हत्या की जा रही थी. प्रधानमंत्री को एक मिनट भी मणिपुर जाने का समय नहीं मिला."


'महिलाओं के साथ भयावह अत्याचार हो रहा है'
बता दें आज यानि 23 जुलाई को बुदनी विधानसभा के चकल्दी में सीएम शिवराज का दौरा है. चकल्दी में मुख्यमंत्री मेगा हेल्प कैंप का आयोजन किया जा रहा है. बुदनी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी का गांव लावापानी में आदिवासी समाज के आराध्य देव तुकाराम बाबा की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले जिला पंचायत विजेन्द्र उइके के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए. इस आयोजन में करीब डेढ़ हजार से अधिक आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए हैं. 


बाबा की मूर्ति का अनावरण
जिला पंचायत सदस्य विजेन्द्र उइके नेता बताया कि आदिवासी ग्राम लावापानी में हमारे आराध्य देव तुकाराम बाबा के आश्रम में बाबा की मूर्ति का अनावरण किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर समाजजनों में बहुत उत्साह है. आदिवासी समाज के लोगों को इस कार्यक्रम की जानकारी कम होने के बाद भी यहां डेढ़ हजार से अधिक आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए हैं. बता दें जिला पंचायत सदस्य विजेन्द्र उइके राहुल गांधी द्वारा निकाली गई यात्रा में लगातार साथ रहे थे. 


बुदनी आएंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान
बता दें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी गृह जिले बुदनी विधानसभा में दौरा प्रस्तावित है. बुदनी विधानसभा के ग्राम चकल्दी में मुख्यमंत्री मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस मेगा कैंप में भोपाल के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी हेल्थ कैम्प में करेंगे इलाज करेंगे. आयोजना के दौरान 25 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे. स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाओं का किया जाएगा वितरण. आयोजन में विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित 150 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. 


कैंप में होगा इन बीमारियों का इलाज
मुख्यमंत्री मेगा हेल्थ कैम्प में भोपाल के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी शामिल होंगे और लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री मेगा हेल्थ कैम्प में अस्थि रोग, कैंसर रोग, हृदय रोग, मूत्र रोग, न्यूरोलॉजीए मेडिसिन विभाग, सर्जरी, स्त्री रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, चर्म रोग, मनोरोग, कान, नाक एवं गला, फिजियोथैरेपिस्ट आदि के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे, जो मरीजों का नि:शुल्क इलाज करेंगे.


ये भी पढ़ें


MP News: पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनी करणी सेना, जहां जा रहे CM शिवराज काले झंडे लेकर पहुंच रहे सदस्य