MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों में अब महज 6 महीने का समय ही बचा है. चुनावों के नजदीक आते ही जहां राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं तो वहीं तैयारियां की इसी कड़ी में चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. चुनाव से पहले आयोग ने मतदाता सूची के लिए प्लानिंग बना ली है. चुनाव आयोग की प्लानिंग के लिए 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. निर्वाचन आयोग मतदाता सूची को लेकर अलग-अलग तारीखों पर कैंपेन चलाएगा. 


बता दें, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग ने जो प्लानिंग बनाई है, उसके अनुसार नए मतदाताओं के नाम जोड़ने. मृत मतदाताओं के नाम हटाने और वोटर आईडी कार्ड में संशोधन के लिए चार अक्टूबर से पहले तक शिविर लगाए जाएंगे. वहीं, 23 जून तक बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और पहले से दर्ज नाम वेरीफाई करेंगे. 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, मृत मतदाता और दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे. 


31 अगस्त तक प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर 2023 तक किया जाएगा. सभी काम निपटने के बाद चुनाव आयोग चार अक्टूबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी करेगा. 


हर जिले में प्रकाशित होगी वोटर्स लिस्ट
निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा है ये कैंपेन प्रदेश के सभी 64100 मतदान केंद्रों और जिला मुख्यालयों में दो अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 1 जुलाई और अक्टूबर 2023 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आए आवेदनों पर फैसला लिया जाएगा. 


बीएलओ को दें कागज
चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की आम जनता से अपील की है कि जो भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाना चाहते हैं या मृत लोगों के नाम हटवाना चाहते हैं, वे अपने घर आने वाले बीएलओ को संबंधित कागजात उपलब्ध कराएं, ताकि मतदाताओं के नाम आसानी से जुड़ सकें.


यह भी पढ़ें: MP News: सांसद प्रज्ञा ठाकुर का एक और विवादित बयान, बोलीं- 'अनाथालय से बच्चे गोद न लें हिन्दू...'