MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान हुआ था. विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद 3 दिसंबर को मतगणना प्रारंभ होगी. मतदान के बदा सभी EVM स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दी गई है, जिन्हें 3 तारीख को खोला जाएगा. इसी के साथ इंदौर में भी मतगणना को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं और किसी प्रकार की कोई चूक न रहे इसके मुकम्मल इंतजाम किए जा रहे हैं. इंदौर के नेहरू स्टेडियम में ईवीएम को हाइपर सिक्योरिटी के बीच रखा गया है.
जहां पर 24 घंटे सतत मानवीय और तकनीकी रूप से निगरानी की जा रही है. यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो स्ट्रांग रूम के बाहर और अंदर की स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं. इसके अलावा अगर कोई राजनीतिक दल का प्रतिनिधि वहां रहकर मॉनिटरिंग देखना चाहता है, तो उसकी व्यवस्था भी वहां पर की गई. इंदौर कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिसंबर को ही मतगणना की जाएगी इसकी तारीख में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
बीच स्ट्रांग रूम में रखी गई EVM और वीवीपेट
कलेक्टर इलैया राजा टी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो मतगणना की जाएगी वह तीन प्रकार की तैयारी को पूरा करके की जा रही है. जिसमें सबसे पहले कर्मचारियों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया जाना है. इस प्रशिक्षण में कर्मचारियों को बताया जाएगा कि उन्हें मतगणना के दौरान किन-किन चीजों का ध्यान रखना है और क्या-क्या सावधानियां बरतनी है, ताकि किसी प्रकार की मतगणना का कोई चूक न हो. इसके अलावा मतगड़ना स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में बताते हुए इंदौर कलेक्टर ने कहा कि वहां भी समुचित व्यवस्थाएं की जा रही है और टेबल की व्यवस्था की जा रही है कितनी टेबल लगेगी उसकी गणना कर ली गई है और उनकी व्यवस्था हो रही है.
इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिये 17 नवम्बर को शांति पूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हुआ. मतदान के बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट कड़ी सुरक्षा के बीच नेहरू स्टेडियम स्थित विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए स्ट्रांग रूम्स में रखी गई हैं. इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट की सुरक्षा और निगरानी सतत रूप से की जा रही है. इसके लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.