Mamta Meena Joins Aam Aadmi Party: मध्य प्रदेश में पूर्व विधायक ममता मीणा (Mamta Meena) गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल हो गईं. वहीं आप के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने आप पार्टी जॉइन करने पर ममता मीणा को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की चाचौड़ा विधानसभा से पूर्व विधायक ममता मीणा और पूर्व IPS अधिकारी रघुवीर सिंह मीणा का आम आदमी पार्टी में बहुत बहुत स्वागत है. हम सब मिलकर मध्य प्रदेश को फिर से खुशहाल बनाएंगे. इंकलाब जिन्दाबाद. दरअसल, मीणा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गुना जिले की चाचौड़ा सीट से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर तीन दिन पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी थी.
बीजेपी ने अपने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची में चाचौड़ा सीट से प्रियंका मीणा के नाम की घोषणा की है. वर्तमान में इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह विधायक हैं. आप द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ममता मीणा को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी में शामिल किया. मीणा ने कहा कि वह आप में शामिल होकर खुश हैं और पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाने की लिए तैयार हैं. विज्ञप्ति में मीणा के हवाले से कहा गया है कि मध्य प्रदेश में लोग सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस से नाखुश थे और आप को एक मौका देने के इच्छुक हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि मीणा 18 साल से मप्र की राजनीति में सक्रिय हैं और गुना जिला पंचायत प्रमुख रही हैं.
बीजेपी का दामन छोड़ने से पहले
मीणा 2008 में चाचौड़ा सीट पर कांग्रेस के शिवनारायण मीणा से 8,000 वोटों से हार गईं, लेकिन 2013 के विधानसभा चुनावों में उन्हें 34,000 से अधिक वोटों से हराने में सफल रहीं. 2018 में, वह चाचौड़ा से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह से 9,797 वोटों के अंतर से हार गईं. बता दें कि सोमवार सुबह से ही यह बात सामने आ गई थी कि ममता मीणा भोपाल जाकर पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र सौंपने वाली हैं. बीजेपी का दामन छोड़ने से पहले उन्होंने अपने समर्थकों के लिए 'जनादेश यात्रा' निकाली थी.
Watch: इंदौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के बीच में फंसा महिला का पैर, RPF के जवान ने बचाई जान