MP Election: इछावर से पूर्व कांग्रेस विधायक ने चुनाव आयोग से कर दी शिकायत, की इस अधिकारी को हटाने की मांग
MP Election 2023 News: पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए तर्क दिया है कि सीएमओ विधानसभा चुनाव प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए इन्हें चुनाव तक जिले से बाहर किया जाएगा.
MP Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव बीजेपी-कांग्रेस के परिचित अफसरों को हटाने के लिए शिकायतों का सिलसिला जारी है. चुनाव आयोग के निर्देश पर पिछले दिनों दो कलेक्टर व दो एसपी को हटाया गया है, इसी तरह कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के एसपी भाई को भी हटाया है, तो अब इछावर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने नगर परिषद के सीएमओ को हटाने की मांग की है.
पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए तर्क दिया है कि सीएमओ विधानसभा चुनाव प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए इन्हें चुनाव तक जिले से बाहर किया जाए. कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुरेश कुमार शुक्ला नगर परिषद इछावर में विगत 16-17 वर्षो से एकाउन्टेन्ट के पद पर कार्यरत है. शासन द्वारा इनका स्थानान्तरण कर दिया गया था, परन्तु राजनीतिक पहुंच के चलते 6 माह मे ही यह पुन: इछावर स्थानान्तरण कराकर आ गए.
अपात्रों को पहुंचा रहे लाभ
कांग्रेस से पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए बताया कि प्रभारी सीएमओ सुरेश कुमार शुक्ला नियम विरुद्ध अपनी राजनीतिक पहुंची का उपयोग कर प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नियुक्त हो गये है, तभी से इनके द्वारा सारे नियमों को ताक में रखकर अपात्र लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कराया जा रहा है. इनके द्वारा नगर परिषद की सीमा के बहार रहने वाले लोगों को भी शासकीय योजनाओं का लाभ नगर परिषद इछावर द्वारा प्रदान किया गया है. मांग की गई है कि कि प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी का स्थानान्तरण सीहोर जिले की सीमा के बहार चुनाव सम्पन्न होने तक किया जाए.
बीजेपी शिकायत पर एसपी को हटाया
इधर बीजेपी की शिकायत पर भी कुछ अफसरों को हटाया गया है. बीजेपी ने कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के एसपी भाई हितेश चौधरी के लिए शिकायत की थी, ये चुनाव प्रभावित कर सकते हैं. बीजेपी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद विधायक कुणाल चौधरी के भाई रेल एसपी हितेश चौधरी को भी हटा दिया है.