MP Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र बुदनी विधानसभा से आज एक हजार से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी को छोड़कर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में अपनी आस्था जताई है. बुदनी विधानसभा क्षेत्र में दल बदल की यह सुगबुगाहट बीते सप्ताह भर से जारी थी, बावजूद इसके बीजेपी के नेताओं को इसकी भनक तक नहीं लगी और आज करीब एक हजार से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजधानी भोपाल पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है.


बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में आए कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बुदनी विधानसभा के कुछ नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को अपनी जागीर समझ लिया है. ये नेता सीएम शिवराज सिंह चौहान व कार्तिकेय सिंह चौहान को इस कदर घेरकर रखते थे, कि छोटे कार्यकर्ता सीएम शिवराज सिंह चौहान या कार्तिकेय सिंह चौहान तक अपनी बात भी नहीं रख पा रहे थे. काफी हद तक प्रयास किए कि अपनी बात सीएम शिवराज तक पहुंचा सके, लेकिन सफल नहीं हो सके. आखिरकार थक हारकर पार्टी को अलविदा कहना पड़ा है. 


कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता
सीएम शिवराज सिंह चौहान की बुदनी विधानसभा से कांग्रेस में शामिल होने आए कार्यकर्ताओं को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सदस्यता दिलाई है. बुदनी विधानसभा से यह कार्यकर्ता सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ राजधानी भोपाल पहुंचे और पीसीसी कार्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा इन कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई है.


कमलनाथ ने दिया आश्वासन
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कमलनाथ ने विश्वास दिलाया है कि सभी कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का ध्यान रखा जाएगा. बता दें बुदनी विधानसभा के बीजेपी नेता राजेश पटेल के अनुसार करीब 1500 कार्यकर्ताओं के साथ वे कांग्रेस की सदस्यता गृहण करने जा रहे हैं. बता दें बुदनी विधानसभा के कार्यकर्ताओं के अलावा आज महाकौशल, नर्मदापुरम और मालावा क्षेत्र के असंतुष्ट बीजेपीईयों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.


ये भी पढ़ें


MP Elections: सिंधिया को लेकर दायर याचिका मामले में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह काे झटका, कोर्ट ने लगाया 10 हजार का जुर्माना और ...'