MP Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में बीजेपी विकास यात्रा निकाल रही है. बीजेपी की विकास यात्रा कई लोगों के लिए खुशियां लेकर आई है. सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे पहुंच रहा है. योजना का लाभ लेने में कई वर्षों तक लोगों को संघर्ष करना पड़ता था. अब घर पर योजनाओं का फायदा पहुंचाया जा रहा है.


चुनाव से पहले बीजेपी ने रिकॉर्ड तोड़ भूमिपूजन और लोकार्पण भी कर दिया है. कुल मिलाकर विकास यात्रा के जरिए बीजेपी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होते ही अब सरकारी योजनाएं लोगों के घर तक पहुंच रही है.


चुनावी साल में घर बैठे पहुंच रही सरकारी योजनाएं


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने खुद स्वीकार किया है कि विकास यात्रा के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. लाभ केवल पात्र लोगों को ही नहीं बल्कि मानवीय मूल्यों, संवेदनशीलता और जरूरत के हिसाब से नियम को लचीला करते हुए भी पहुंचाए जा रहा है. लाभार्थियों में दिव्यांग, अनाथ और बुजुर्ग लोग शामिल हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा है कि मध्यप्रदेश में विकास यात्रा के तहत सभी 52 जिलों में लगभग 3049 भूमि पूजन हो चुके हैं और 4088 कार्यों का लोकार्पण भी हो चुका है.


अभी तक 34234 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं


उन्होंने कहा कि विकास यात्रा की गति और भी तेज हो रही है. लोगों को लगातार विकास यात्रा के जरिए लाभ दिलवाए जा रहे हैं. सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन स्वीकृत कराना आसान नहीं होता है. चुनावी साल में सब कुछ संभव हो जाता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि यात्रा के दौरान 40956 आवेदन आए थे. अभी तक 34234 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं. अभी भी विकास यात्रा और आवेदन स्वीकृत करने का सिलसिला जारी है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में आंकड़ा एक लाख से भी ऊपर पहुंच सकता है. 


MP Politics: शिवराज के 'गले की हड्डी' बनती जा रही नई शराब नीति! तीखे तेवर में उमा भारती बोलीं- 'बीच में न आएं'