MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में अगले महीने के 17 तारीख को विधानसभा चुनाव होने है. इसमें सभी राजनीतिक पार्टी अपनी लगभग उम्मीदवारों को मैदान में उतर चुकी है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार भी अपना किस्मत आजमाने में पीछे नहीं है. 63 वर्षीय रीयल एस्टेट कारोबारी परमानंद तोलानी ने आगामी विधानसभा चुनावों चुनावों के लिए फिर से पर्चा भर दिया है.
गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार की दो पीढ़ियों से लगातार चुनावी लड़ने की अनूठी परंपरा के कारण इस कारोबारी ने इस बार भी नामांकन दाखिल किया है. इस परिवार ने एक बार भी चुनावी जीत का स्वाद नहीं चखा है और हर बार के चुनावों में इस परिवार के सदस्यों की जमानत जब्त हुई है. हालांकि हौसले अब भी बुलंद हैं और इरादे मजबूत हैं.
हर चुनाव में बनते है प्रत्याशी
चुनाव लड़ने वाले नेता तो आपने कई देखे होंगे जो चुनाव लड़ते हैं और हार जाते हैं, लेकिन एक या दो बार से ज्यादा चुनाव नहीं लड़ते, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है इंदौर में एक निर्दलीय प्रत्याशी ऐसा भी है जो हर चुनाव लड़ता है और चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड भी बना चुका है. इतना ही नहीं पिछले 17 बार से यह प्रत्याशी लोकसभा विधानसभा और नगर निकाय के चुनाव लड़ता आ रहा है और हर चुनाव में इसे हर भी मिल रही है.है एक बार इनकी पत्नी ने भी चुनाव लड़ा है, जहां उन्हें भी हार का सामला करना पड़ां है. लेकिन फिर भी हौसला ऐसा है जो उसकी कोशिश को निरंतर बनाए रखना है. तो आईए जानें कि आखिर इंदौर में कौन है ऐसा आदमी जो हर चुनाव लड़ता है और हार जाता है और जिसने एक विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया है.
17 बार चुनाव हार चुके है परमानंद तोलानी
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दाखिल करने का सिलसिला लगातार जारी है. इंदौर में नामांकन दाखिल करने के दुसरे दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने पहुंचे, इनमे से अधिकांश लोग निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले है. इंदौर में 17 बार चुनाव हार चुके परमानंद तोलानी ने भी सोमवार (23 अक्टूबर) को अपना नामांकन दाखिल किया. प्रशासनिक अधिकारियों ने दस्तावेज की जांच के बाद फार्म जमा कर लिया है बता दें कि परमानंद तोलानी ने इंदौर में विधानसभा क्रमांक-4 से नामांकन दाखिल किया है.
बीजेपी और कांग्रेस ने इस उम्मीदवार को उतारा है यहां से
ये सीट इंदौर की अयोध्या कही जाती है. यहा से बीजेपी ने मालिनी गौड़ और कांग्रेस ने राजा मांधवानी को चुनाव मैदान में उतारा है. परमानंद तोलानी अब तक इंदौर से 8 लोकसभा,7 विधानसभा और 2 बार महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं. परमानंद तोलानी को उम्मीद है की एक बार वे चुनाव जरूर जीतेंगे. अब देखना होगा की इंदौर की अयोध्या कहलाने वाली विधानसभा 4 की ये सीट के मतदाता किस उम्मीदवार पर अपना भरोसा जताते है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: केजरीवाल की पार्टी ने खेला बड़ा दांव, चुनावी रण में उतारा अपना सबसे मजबूत चेहरा