MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों का चुनाव प्रचार अभियान तेज है और इसी क्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मुरैना में प्रचार कर रहे हैं. मुरैना में प्रचार कर रहे बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा "आज मैं मुरैना में तीन विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय सम्मेलन में गया हूं. भारतीय जनता पार्टी की बूथ स्तरीय तैयारी मजबूत है. समय आते-आते पूरा गठबंधन (INDIA गठबंधन) तार-तार हो जाएगा. राहुल गांधी खुद परिवारवाद के नेता हैं."


नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा ने कहा कि INDIA गठबंधन हारेगी और बीजेपी जीतेगी... जैसे-जैसे समय गुजरेगा, पूरा (भारत) गठबंधन बिखर जाएगा... जल्द ही घोषणा पत्र आएगा... हमने पहले का घोषणा पत्र पूरा किया और उससे आगे भी कई काम किए.  हालांकि अब देखना यह होगा कि प्रदेश की जनता किस पार्टी को अधिक समर्थन देती है.






कांग्रेस ने धोखा दिया है- अखिलेश यादव
विपक्षी गुट इंडिया में पहले से ही मतभेद देखने को मिल रहे हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कोई सीट नहीं देने का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने गुरुवार ( 19 अक्टूबर) को यहां तक ​​कहा कि कांग्रेस ने उन्हें धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि  हमें आश्वासन दिया गया था कि हमें छह सीटें दी जाएंगी. अगर हमें पता होता कि विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का कोई गठबंधन नहीं है, तो हम अपने लोगों को कांग्रेस के साथ चर्चा करने के लिए नहीं भेजते.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: एमपी चुनाव से पहले दिग्विजय सिंह ने EVM को लेकर फिर छेड़ी बहस! जानें क्या बोले?