Madhya Pradesh Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा ने प्रदेश के मतदाताओं को सीख दी है. रीवा जिले के त्योंथर में जनसभा एवं रोड शो के दौरान सभा संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने मतदाताओं से कहा कि चुनाव में इस आधार पर वोट मत देना कि ये मेरा नजदीकी है, ये मेरे जाति का है, ये मेरे इलाके का है. ये मेरी भाषा बोलता है. बल्कि इस आधार पर देना जो पांच साल आपकी रक्षा करें, आपको विकास के साथ जोड़े.
बता दें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब दिग्गजों नेताओं के आने की शुरुआत हो गई है. इसकी शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा के साथ हुई है. जयप्रकाश नड्डा ने आज रीवा जिले के त्योंथर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा एवं रोड किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने सिरमोर में सभा को संबोधित किया, जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रीवा में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
कल शाह-खरगे और प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश में
कल 4 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कटंगी (बालाघाट), शाहपुरा (डिंडोरी) आएंगे. जबकि 9 नवंबर को पुन: रीवा आएंगे. जबकि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी कल मध्य प्रदेश दौरे पर आ रही हैं. प्रियंका गांधी देवास जिले के खातेगांव आ रही है, जहां वे कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 8 नवंबर को भी प्रियंका गांधी का मध्य प्रदेश दौरा है.
बसपा प्रमुख मायावती 6 को मध्य प्रदेश में
इधर बहुजन समाज वादी पार्टी की प्रमुख मायावती भी मध्य प्रदेश दौरे पर आ रही है. बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती भी 6 नवंबर को मध्यप्रदेश दौरे पर आ रही है. 6 नवंबर को वे मुंगावली जाएगी, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 7 नवंबर को सागर, छतरपुर, दमोह दौरा भी उनका प्रस्तावित है. इधर पंजाब के सीएम व आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान भी इसी सप्ताह मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. सीएम भगवंत मान राजधानी भोपाल की सीटों पर ही प्रचार प्रसार कर आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट मांगेंगे.
अमित शाह भी मध्य प्रदेश दौरा
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 4 नवंबर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी और श्योपुर जिले में चुनाव प्रचार पर रहेंगे. इस दौरान अमित शाह पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में 4 जनसभाओं एवं 2 रोड शो करेंगे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे. हेलीकॉप्टर द्वारा करैरा पहुंचकर दोपहर 12.40 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण में बीजेपी प्रत्याशी रमेश खटीक के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. शाह दोपहर 1.35 बजे करैरा विधानसभा के सिरसौद में, दोपहर 1.45 बजे मानपुरा,
दोपहर 2 बजे भौंती में रथ सभाएं, दोपहर 2.15 बजे पगारा में स्वागत, दोपहर 2.30 बजे ढाला में स्वागत, दोपहर 2.40 बजे बदरवाद में रथ सभाओं को संबोधित करेंगे. शाह दोपहर 2.55 बजे पिछोर नगर के स्टेडियम में बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. शाम 4.15 बजे हजारेश्वर मेला ग्राउंड, श्योपुर में पार्टी प्रत्याशी दुर्गालाल विजय के समर्थन में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. शाह शाम 7.30 बजे इंटक ग्राउंड हजीरा, ग्वालियर में बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. शाह रात्रि विश्राम ग्वालियर में करेंगे.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: स्टार प्रचारक नहीं बनाए जाने पर उमा भारती ने दिया ये बयान, इस बात के लिए ईश्वर से मांगा आशीर्वाद