MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले महीने के 17 तारीख को होने हैं. प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी ने लगभग अपने प्रत्याशियों का नामों की घोषणा कर चुकी है. हालांकि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के साथ कई अन्य पार्टी भी शामिल हो रही है. इसके साथ ही मीडिया से बात करने के दौरान एक नेता दूसरे नेता पर आरोप लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य राव सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. इसके साथ उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर भी कहा है कि देर ही सही लेकिन उनको कांग्रेस का असली चेहरा दिखाई तो दे दिया.
'कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े वर्ग का हमेशा शोषण किया'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने जाति जनगणना का सदैव विरोध किया है. चाहे मंडल कमीशन के समय में या वीपी सिंह के समय में. कांग्रेस ने पूर्ण रूप से विरोध किया था. कांग्रेस पिछड़े वर्ग का सदैव विरोध किया है, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में कभी भी पिछड़े वर्ग का मुख्यमंत्री नहीं होने दिया. आज वह कांग्रेस, पिछड़े वर्ग की बात कर रही है. जिस कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग का हमेशा शोषण किया, आज वह पिछड़े वर्ग की बात कर रही है.
'कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा दिखाई दे दिया'
आगे उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने सदैव दलित समाज का शोषण किया. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को चुनाव हराया, उसे पद्मश्री से सम्मान दिया है. वह कांग्रेस पार्टी दलितों की बात करेगी. सिंधिया ने कहा कि दूसरों पर टिप्पणी करने से पहले खुद के गिरेबान झांक कर देखें. अखिलेश यादव को लेकर के उन्होंने कहा कि देर ही सही लेकिन उन्हें कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा दिखाई दे दिया. कांग्रेस में जो अहंकार है, जिससे वह दूसरे नेताओं के बारे में अनाप-शनाप बोलती है. अब समय आ गया है 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस को सबक सिखा देगी, कांग्रेस ने जो भी भ्रष्टाचार किया है, जो वादा खिलाफी किया है, इसका दंड प्रदेश की जनता जरूर देगी.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election 2023: कांग्रेस पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया, जातिगत जनगणना के मुद्दे पर जमकर साधा निशाना
एबीपी लाइव
Updated at:
22 Oct 2023 06:17 PM (IST)
MP Elections 2023: MP विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है, वार पलट वार का दौर भी काफी तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
(केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, फाइल फोटो)
NEXT
PREV
Published at:
22 Oct 2023 06:17 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -